Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और युवक IPL में बना करोड़पति, रातोंरात बदली...

उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और युवक IPL में बना करोड़पति, रातोंरात बदली किस्मत

यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण का रोमांच चरम पर है तो वहीं इन मुकाबलों के दौरान ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से युवाओं की किस्मत बदलने का सिलसिला भी जारी है। आइपीएल के शौक ने उत्तरकाशी के एक युवा को करोड़पति बना दिया। उत्तरकाशी जिले के अनुज रावत ने आइपीएल के दौरान मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) में टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। यह धनराशि उनके खाते में भी पहुंच गई है। अगर आपको क्रिकेट का अच्छा अनुभव है तो आपकी किस्मत रातोंरात बदल सकती है। भैरवचैक निवासी अनुज रावत ने आइपीएल के एक मैच में टीम बनाकर न सिर्फ एक करोड़ रुपये जीते, बल्कि उनके हाथ कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ई-मीट का भी जैकपॉट लगा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: माँ के सामने 13 साल की बच्ची को उठाकर ले गया तेंदुआ, दूसरे खेत में मिला शव

भैरव चैक निवासी अनुज रावत देहरादून में गढ़वाली कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। उनकी पढ़ाई उत्त्तरकाशी से ही हुई है। इसके बाद अनुज ने डी. फार्मा कर देहरादून में अपना मेडिकल स्टोर चला रहे हैं। अनुज ने बताया कि 27 सितंबर को आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में अनुज की टीम नंबर वन पर रही और एक करोड़ का ईनाम जीता। 68 लाख रुपए आए हैं। अनुज का परिवार उत्त्तरकाशी में ही रहता है और दिसंबर में उनकी शादी भी है, जिसको लेकर तैयारियां तेज हैं। अनुज ने देहरादून में प्लॉट लेकर अब आगे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में एक और दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी बोलेरो गाड़ी..दो लोगों की मौत, छह घायल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here