Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधायक मनोज रावत कोरोना पॉजिटिव, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की बैठक...

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधायक मनोज रावत कोरोना पॉजिटिव, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की बैठक में हुए थे शामिल

केदारनाथ के विधायक मनोज रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रुद्रप्रयाग जिले के रुद्रप्रयाग में रावत ने बीती 23 तारीख को आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, बुधवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल, मनोज रावत दून मेडिकल कॉलेज के वीवीआईपी वार्ड में भर्ती हैं। अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि विधायक की स्थिति सामान्य है और उन्हें किसी तरह के लक्षण भी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और युवक आईपीएल में बना मालामाल, टीम बनाई और जीते 1 करोड़

बता दें, बीते रोज कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हुए हैं। प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस के तमाम नेताओं से बैठक की। प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, एआईसीसी सचिव व विधायक काजी निजामुद्दीन, एआईसीसी पूर्व सचिव प्रकाश जोशी के अलावा विधायक मनोज रावत ने भी हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहाड़ में नहीं थम रहा है तेंदुए का आंतक, 60 वर्षीय व्यक्ति का झाड़ियों में मिला क्षत विक्षत शव


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here