Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: पहाड़ में 7 साल की मासूम दिव्या को बनाया तेंदुए ने...

उत्तराखण्ड: पहाड़ में 7 साल की मासूम दिव्या को बनाया तेंदुए ने शिकार, दर्दनाक मौत..

उत्तराखंड के पहाड़ के गांव-गांव में हर परिवार में माता-पिता के जहन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर कब तक उनके मासूम बच्चे जंगली जानवरों का निवाला बनते रहेंगे? एक और दुखद और दर्दनाक खबर अल्मोड़ा के भिकियासैंण से सामने आई है। शनिवार की ठीक शाम 6:00 बजे के आसपास बाजार क्षेत्र से करीब 3 किलोमीटर दूर नगर पंचायत के बाराकोट वार्ड के रहने वाले गिरीश सिंह बिष्ट की क्लास 2 में पढ़ने वाली 7 साल की मासूम बेटी दिव्या घर से 50 मीटर दूर आम के पेड़ के नीचे तीन साथियों के साथ खेल रही थी कि अचानक झाड़ियों से घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया और उसे उठाकर ले गया।

यह भी पढ़ें: जब हरिद्वार में युगल ने 60 फीट ऊंचे चंडी पुल से अचानक गंगा में लगा दी छलांग, और फिर….

अपनी आंखों के सामने 7 साल की मासूम दिव्या को गुलदार के जबड़े में देख साथी बच्चे बदहवास होकर चिल्लाने लगे जिसके बाद दिव्या की मां कविता देवी व आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर गुलदार के पीछे भागने लगे। गुलदार मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारने के बाद 15 फीट दूर घनी झाड़ियों में छोड़ कर भाग गया। लोगों की तलाश में मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ। जिसके बाद पूरे बाराकोट में कोहराम मच गया, दिव्या की मां कविता देवी सदमे में गिर गई। मौके पर ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई उधर वन संरक्षक कुमाऊं प्रवीण कुमार और डीएफओ महातिम सिंह ने वन विभाग की टीम को कांबिंग तेज करने के निर्देश दिए हैं यही नहीं एसडीएम चौकी प्रभारी तहसीलदार कानूनगो सहित पुलिस व राजस्व कर्मियों ने भी पूरे इलाके में गश्त की है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सन्नाटे में हैं।

यह भी पढ़ें: पौड़ी गढ़वाल: झाड़ियों में मिला पुजारी का क्षत-विक्षत शव, पूरे गाँव में दहशत का माहौल

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here