Home उत्तराखंड ममता हुई शर्मसार, माँ ने नवजात बच्ची को नाले में फेंका, पुलिस...

ममता हुई शर्मसार, माँ ने नवजात बच्ची को नाले में फेंका, पुलिस कर रही परिजनों की तलाश

उत्तराखंड के डाकपत्थर में एक सूखे नाले से नवजात बच्ची को बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस बच्ची को अस्पताल ले गयी और उसका इलाज करवाया, जिससे बच्ची की जान बच सकी। फ़िलहाल बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है और अभी अस्पताल में ही है, जहाँ उसका अच्छी तरह ध्यान रखा जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो लड़कियों ने डाकपत्थर के अंतर्गत टोंस कॉलोनी में पीएनबी के पास मॉर्निंगवाक करते समय बच्चे की रोने की आवाज सुनी, तो उन्होंने नाले के किनारे घास के ऊपर एक नवजात बच्ची को देखा. जिसके बाद लड़कियों ने वहां से गुजर रहे लोगों को इस बारे में बताया और पुलिस को जानकारी दी .

यह भी पढ़ें: मासूम समेत दो लोगों को निवाला बनाने वाले आदमखोर तेंदुए का अंत, दो शिकारियों ने किया ढेर 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लिया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मार्निंग वॉक पर निकली लड़कियों व पुलिस की सक्रियता से नवजात की जान बच गई और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है. पुलिस ने नवजात के परिजनों की तलाश तेज कर दी है। बताया कि यदि किसी को इस संबंध में कोई जानकारी है तो वह सीधे पुलिस से संपर्क कर सकता है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, इन जिलों में रहेगा दो दिन सम्पूर्ण लॉकडाउन

वहीं नवजात की देखभाल की जिम्मेदारी जिला बाल कल्याण समिति को सौंपी है। आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें मामले की जानकारी हुई। फिलहाल बाल कल्याण समिति नवजात को केदारपुरम स्थित शिशु निकेतन में देखभाल करेगी।

 

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here