Home उत्तराखंड एनडीए 2020: देहरादून के आदित्य के नाम बड़ी उपलब्धि… अंतिम मेरिट लिस्ट...

एनडीए 2020: देहरादून के आदित्य के नाम बड़ी उपलब्धि… अंतिम मेरिट लिस्ट में देशभर में पहला स्थान

नेशनल डिफेंस अकादमी यानी  एनडीए एक ऐसा संस्थान जिसमें जाने की इच्छा लगभग हर उस युवा की होती है जिसका सपना होता है भारतीय सेना का अटूट अंग बन देश की सेवा करने का। हाल ही में एनडीए परीक्षा के परिणाम घोषित हुए जिसमें देहरादून RIMC के आदित्य सिंह राणा ने प्रथम रैंक प्राप्त की है और RIMC का नाम गौरवान्वित किया है। देहरादून के आदित्य सिंह राणा ने नेशनल डिफेंस एकेडमी 2020 की अंतिम मेरिट लिस्ट में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। आदित्य के पिता, दादा, परदादा, नाना और मामा भी फौज में रहे हैं।

उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को मिला अंबानी का Support , कर्मचारियों की सैलरी के लिए दिए 5 करोड़

एनडीए में भर्ती के लिए यूपीएससी द्वारा साल में 2 बार परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 2021 में दूसरी बार एनडीए के आयोजन के लिए यूपीएससी ने 9 जून को अधिसूचना जारी की। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद महिलाएं भी नेशनल डिफेंस एकेडमी में शामिल हो सकेंगी। गौरतलब है कि एनडीए के लिए अब तक सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद महिलाओं को भी एनडीए में शामिल होने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: जन्माष्टमी पर घर जा रहे थे भाई-बहन, दर्दनाक हादसे में 19 वर्षीय भाई की मौत, बहन गम्भीर

एनडीए में भर्ती के लिए यूपीएससी द्वारा साल में 2 बार परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 2021 में दूसरी बार एनडीए के आयोजन के लिए यूपीएससी ने 9 जून को अधिसूचना जारी की थी और इसके लिए 29 जून तक आवेदन मांगे गए थे। यूपीएससी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इसके लिए परीक्षा का आयोजन 5 सितंबर को होना था, लेकिन आयोग ने इसकी तारीखों को आगे बढ़ा दिया है। यूपीएससी के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक एनडीए  में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अब 14 नवंबर 2021 को किया जाना है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहाड़ में अपनी बकरी बचाने को शेर से भिड़ गया नरेश…. और फिर मार डाला


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here