Home उत्तराखंड उत्तराखंड की इस बेटी को इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और मोदी ने...

उत्तराखंड की इस बेटी को इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और मोदी ने किया सम्मानित

जब भी उत्तराखंड को कोई मौका मिलता है, चाहे वो किसी भी छेत्र में हो उत्तराखंड के बेटे और बेटी पूरे प्रदेश का नाम पूरे देश और दुनियां में रोशन करते रहते हैं, और अब हाल में ही एक नया ऐसा ही वाकया सामने आया है। इजरायल के प्रधनमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आजकल अपने भारत के दौरे पर हैं और वो यहाँ पूरे 6 दिन रहने वाले हैं और इन 6 दिनों में वो देश के अलग- अलग राज्यों जेसे महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में भी भ्रमण कर रहे हैं और हाल में ही जब वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के दौरे पर थे तो उस दौरान अहमदाबाद में डिजिटल हेल्थ इवेंट का आयोजन किया जा रहा था।

डिजिटल हेल्थ इवेंट का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर नयी तकनीकि का प्रयोग करने से है और इसमें में अब उत्तराखंड के रूड़की की रहने वाली बेटी उज्ज्वल भारद्वाज ने एक ऐसी मशीन बनायी है जिससे कि टीबी के मरीजों की मॉनीटरिंग की जा सके और उनकी इस डिवाइस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधनमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत इवेंट में उपस्थित सभी लोग काफी प्रभावित हुए। जिसके परिणामस्वरूप डिजिटल हेल्थ इवेंट के इस ऑर्गेनाइजेशन में उत्तराखंड की बेटी उज्ज्वल भारद्वाज को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है उसके बाद भारतीय और इजरायल दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने उज्ज्वल भारद्वाज को सम्मानित किया जिसके बाद पहाड़ की इस बेटी को 2 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया और उसे छह माह की ट्रेनिंग के लिए इजरायल भी भेजने की घोषणा की गयी। इससे पहले भी उज्ज्वल भारद्वाज पूरे देश में भारत का नाम रोशन कर चुकी है जब उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सितंबर में दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here