Home उत्तराखंड उत्तराखंड: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, आज भी 150 के पार...

उत्तराखंड: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, आज भी 150 के पार मिले कोरोना संक्रमित मरीज

राज्य में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जो आंकड़े 50 से नीचे रह रहे थे वह अब 150 से अधिक हो चले हैं। लगातार तीसरे दिन उत्तराखंड में कोरोना वायरस के आंकड़े 150 से ज्यादा रहे हैं। बुधवार को 200, गुरुवार को 192 और शुक्रवार को 186 नए संक्रमित मिले। वहीं 161 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। एक मौत का मामला देहरादून से सामने आया है। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है।

उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस 1162 हैं। कुल संख्या 99258 हो गई है जिसमें से 94916 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के चलते 1708 की मौत हो गई है। शुक्रवार को अल्मोड़ा 5, बागेश्वर 1, चमोली 4, चंपावत 0,देहरादून 65, हरिद्वार 58,नैनीताल 14, पौड़ी 5, पिथौरागढ़ 0, रुद्रप्रयाग तीन, टिहरी 18, ऊधमसिंह नगर 7 और उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में रिकवरी दर 95.63 प्रतिशत चल रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here