Home उत्तराखंड तीन-चार दिन के लिए उत्तराखंड आने पर नहीं होगा कोरोना टेस्ट, पर्यटकों...

तीन-चार दिन के लिए उत्तराखंड आने पर नहीं होगा कोरोना टेस्ट, पर्यटकों को मिलेगा कूपन योजना का लाभ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अगर कोई तीन, चार दिन तक के लिए उत्तराखंड आ रहा है तो उसे कोविड टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बिना किसी परेशानी के उत्तराखंड में प्रवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पौड़ी गढ़वाल: झाड़ियों में मिला पुजारी का क्षत-विक्षत शव, पूरे गाँव में दहशत का माहौल

उत्तराखंड की सीमा पर प्रवेश के लिए कोविड टेस्ट की अनिवार्यता को मुख्यमंत्री पहले ही खारिज कर चुके हैं। सीएम रावत ने बताया कि उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को आदेश दे रखे हैं। हमें लोगों की आवाजाही को सरल बनाना चाहिए। लेकिन बीच में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ी है। जनता का भी सरकार और अधिकारियों पर दबाव बना। जिसके चलते लगा कि लोगों को नियंत्रित करना चाहिए। लेकिन अब अधिकारियों को साफ कर दिया गया है कि जो लोग किसी काम के कारण, घूमने या तीन चार दिन के लिये उत्तराखंड आना चाहते हैं तो उन्हें आने दें, उनका स्वागत करें। उन्हें कोविड टेस्ट की जरूरत नही है।

लेकिन ध्यान रखें यह नियम हाईलोडेड क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों के लिये है। अगर आप हाईलोडेड क्षेत्रों से आ रहे हैं तो आपको कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूर लानी है।

यह भी पढ़ें: केदारघाटी के राकेश ने 25 लाख की अंगूठी याजिस त्री को वापस लौटायी, पेश की ईमानदारी की मिसाल

बता दें कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन में साफ है कि कोविड हाईलोडेड क्षेत्रों को छोड़कर बाकी स्थानों से आने वाले लोग यदि पांच दिन तक के लिए आ रहे हैं तो उन्हें कोविड टेस्ट की जरूरत नहीं है।

वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिये पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए सरकार ने पर्यटक प्रोत्साहन कूपन योजना शुरू की है। कोविड महामारी के कारण प्रभावित पर्यटन सेक्टर को पटरी पर लाने के लिए सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण पर्यटन सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है। उन्होंने दोहराया कि कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाकर बाहरी राज्यों के पर्यटकों को उत्तराखंड में घूमने में कोई प्रतिबंध नहीं है। बताया कि पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की समस्या के समाधान के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार और होमस्टे योजना में ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा की गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here