Home उत्तराखंड उत्तराखंड: युवाओं के लिये खुशखबरी, अगले 2 महीने में समुह ग में...

उत्तराखंड: युवाओं के लिये खुशखबरी, अगले 2 महीने में समुह ग में होगी 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

अगर आप भी बेरोजगार है नौकरी की तलाश कर रहे है तो हो जाइये तैयार क्योंकि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से राज्य में समूह ग के पदों पर आगामी दो माह के भीतर चार हजार से ज्यादा खाली पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें: पौड़ी गढ़वाल: झाड़ियों में मिला पुजारी का क्षत-विक्षत शव, पूरे गाँव में दहशत का माहौल

वर्ष 2019-20 से लेकर अब तक डेढ़ साल में आयोग को 7200 खाली पदों के प्रस्ताव मिले हैं। जिसमें से ढाई हजार पदों पर विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बीते दिन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार के साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धि गिनायीं थी और रोजगार वर्ष 2019-20 में 72000 पदों में से खाली पदों पर जल्द ही विज्ञप्ति की बात कही थी। अनलॉक 4 में सरकार की अनुमति के बाद चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी है।

अक्तूबर और नवंबर माह में आठ भर्ती परीक्षाएं कराने के लिए आयोग तैयारियों में जुट गया है। वहीं आगामी दो माह में चार हजार से अधिक पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें: केदारघाटी के राकेश ने 25 लाख की अंगूठी याजिस त्री को वापस लौटायी, पेश की ईमानदारी की मिसाल

इन पदों पर होगी भर्ती:

इसमें एलटी शिक्षकों के 1400 पद, स्नातक स्तर के 800, सहायक लेखाकार के 500 पद समेत अन्य विभागों के खाली पद शामिल हैं। जल्द ही इन पदों पर बेरोजगार युवाओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा।

चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि विभिन्न विभागों से आयोग को 7200 पदों पर भर्ती करने के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें ढाई हजार पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 4700 पदों पर दो माह में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here