Home उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल: झाड़ियों में मिला पुजारी का क्षत-विक्षत शव, पूरे गाँव में...

पौड़ी गढ़वाल: झाड़ियों में मिला पुजारी का क्षत-विक्षत शव, पूरे गाँव में दहशत का माहौल

पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के थापला में स्थित कांसदेव महादेव मंदिर के पुजारी राम प्रसाद का क्षत-विक्षत शव झाड़ियों में मिला है। ग्रामीणों ने जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई है। वहीं, वन विभाग का कहना है कि टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटना स्थल और शव का परीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीण अरविंद नैथानी ने जानकारी दी है कि राम प्रसाद लंबे समय से गांव के कांसदेव महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्य किया करते थे। पिछले तीन दिन से मंदिर से घंटी की आवाज नहीं आ रही थी। साथ ही मंदिर का लाउडस्पीकर भी नहीं बजाया जा रहा था। जिस पर ग्रामीणों को शंका हुई तो वह पुजारी को देखने के लिए मंदिर पहुंचे। आगे पढिये 

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग जिले की तान्या पुरोहित बनी IPL की टॉप एंकर, पूरे राज्य में ख़ुशी की लहर

मंदिर में पुजारी के ना मिलने पर ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। जिसके बाद मंदिर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में पुजारी कर शव अधखाई स्थिति में मिला।शव की स्थिति से लग रहा है कि पुजारी पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व व वन विभाग को भी दी है। रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटना स्थल व शव का निरीक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पुरे गाँव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें: केदारघाटी के राकेश ने 25 लाख की अंगूठी याजिस त्री को वापस लौटायी, पेश की ईमानदारी की मिसाल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here