Home उत्तराखंड उत्तराखंड की इन तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार,...

उत्तराखंड की इन तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, दो सीटों पर सस्पेंस बरकार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उत्तराखण्ड में तीन सीटो को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अल्मोड़ा से पार्टी ने एक बार फिर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा पर भरोसा जताया है। टम्टा 2009 में भाजपा के अजय टम्टा को हराकर लोकसभा का चुनाव जीते थे। 2014 और 2019 में उन्हें अजय टम्टा से हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस ने गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। गणेश गोदियाल तेज तर्रार नेता माने जाते है और श्रीनगर,पौड़ी और आसपास के इलाकों में उनका अच्छा प्रभाव है।

टिहरी सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को प्रत्याशी बनाया है। टिहरी सीट पर भाजपा ने वर्तमान सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह को टिकट दिया है तो अल्मोड़ा सीट पर वर्तमान सांसद अजय टम्टा को प्रत्याशी बनाया है। गढ़वाल सीट पर अभी भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा नही की है जबकि नैनीताल सीट पर वर्तमान सांसद अजय भट्ट को ​फिर से​ टिकट दिया गया है।

भाजपा की तरह ही कांग्रेस में भी दो सीटों पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है। भाजपा ने पौड़ी और हरिद्वार सीट पर प्रत्याशियों का नाम घोषित नहीं किए हैं, जबकि कांग्रेस ने नैनीताल और हरिद्वार सीट पर सस्पेंस रखा हुआ है। भाजपा के तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही सियासी गलियारों में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों को लेकर आम से लेकर खास तक की नजरें टिकी हुई थी। पौड़ी गढ़वाल से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा के नाम पर कांग्रेस के साथ-साथ इन क्षेत्रों में कांग्रेस के समर्थक टिकट को लेकर आश्वस्त थे। हालांकि प्रत्याशी चयन पर लंबी मंथन को लेकर समर्थकों में असमंजस का माहौल भी बना हुआ था। आज शाम कांग्रेस ने तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here