Home उत्तराखंड चार धाम यात्रा का बना रहे हैं प्लान तो अब ये 3...

चार धाम यात्रा का बना रहे हैं प्लान तो अब ये 3 टेस्ट जरूर करा लें, जानिए नियम

पूरे देश के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में तेजी से फैल रहे कोविड के नए स्ट्रेन को देखते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा में आने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओं और साधु-संतों से अनुरोध किया है कि वह धार्मिक परंपराओं और मर्यादाओं का निर्वाहन करने के लिए सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करते हुए कोविड नियमों का पालन अवश्य करें।  साथ ही उन्होंने बाहरी प्रदेशों से आने वालों के लिए न्यूक्लीनियन एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्टिंग (सीबीएनएएटी), टीवी डायग्नोसिस टेस्ट ट्रू नेट (टीआरयूईएनएटी) और रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमियर्स चेन रिएक्शन (आरटीपीसीआर) टेस्ट अनिवार्य रूप से कराने की बात कही है।

उत्तराखंड से बड़ी खबर: अब हर रविवार को होगा कोविड कर्फ्यू, नयी गाइडलाइन जारी..पढिये

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना संकट के चलते कुंभ को प्रतीकात्मक रखे जाने की अपील का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि हरिद्वार महाकुंभ और चारधाम यात्रा पर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को कार्ट्रिज आधारित न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट (CBNAAT), रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमर्स चेन रिएक्शन टेस्ट (RTPCR) और टीबी डायग्नोसिस टेस्ट (TRUENAT) कराना जरूरी होगा। साथ ही, सतपाल महाराज ने अनुरोध किया है कि सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं। सतपाल महाराज ने कहा, “जो साधु-संत कुंभ की पूरी परंपरा का पालन करना चाहते हैं, उनका हम हृदय से स्वागत करते हैं। लेकिन साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि 27 और 30 अप्रैल के कुंभ स्नान में सभी कोविड नियमों का पालन किया जाए।”

देवभूमि में महापाप: शौच के लिए गई बच्ची को बनाया सामुहिक दुष्कर्म का शिकार..दो गिरफ्तार

चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा और सभी प्रकार की जांच के बाद यात्रा की अनुमति दी जाएगी। कहा कि रावलों से बातचीत के बाद चारधाम यात्रा की पूरी समीक्षा कर ली गई है। आगे भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में हम इसकी समीक्षा समय-समय पर करते रहेंगे, ताकि विधिवत रूप से समय पर मंदिरों के कपाट खोले जा सकें और हमारी जो मर्यादा और परंपरा है उसी के अनुरूप श्रद्धालु दर्शनों का लाभ भी उठा सकें। महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत निर्धारित क्षमता के अनुरूप ही यात्रियों को उत्तराखंड आने की इजाजत दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: पहाड़ की युवती से गैंगरेप, पहले बनाया अश्लील वीडियो फिर भाई-भतीजों को परोस दी प्रेमिका


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here