Home उत्तराखंड बड़ी खबर: रास्ता बंद किए जाने से फूटा जनता का गुस्सा, सेना और...

बड़ी खबर: रास्ता बंद किए जाने से फूटा जनता का गुस्सा, सेना और ग्रामीणों में जमकर पथराव

उत्तराखंड में रुड़की के टोडा कल्याणपुर में गांव का रास्ता बंद किये जाने के मुद्दे पर पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा था और अब आज उस तनाव ने पत्थरबाजी का रूप ले लिया है। सेना द्वारा गाँव का रास्ता बंद करने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा आज आखिरकार फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इस दौरान मौके पर पहुंचे और रास्ता खोलने प्रयास करने लगे। सेना के जवानों द्वारा उन्हें ऐसा न करने के लिए पहले तो समझाया गया लेकिन जब बात नहीं बनी तो सेना के जवानों और गाँव वालों की आपस में भिड़ंत हो गई है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: फ़ौज से रंगरूट में छुट्टी आये युवक ने की खुदखुशी, क्षेत्र में मची सनसनी

पूरे मामले की सूचना मिलते ही एसपी देहात, एसडीएम और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया है। पथराव के दौरान चार गाँववालों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। अब पूरी घटना के बाद ग्रामीण धरने पर भी बैठ गए हैं। प्रशासन ने इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें आश्वासन देकर उठाया है। यहाँ पूरा मामला ये है कि रुड़की में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर का रास्ता सेना परिसर से होकर गुजरता है। इसे लेकर सेना और ग्रामीणों में पुराना विवाद चला आ रहा है। इस रास्ते को कोरोना के चलते मार्च के अंतिम सप्ताह में सेना ने पूरी तरह से बंद कर दिया था।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड से गुरुग्राम भेजीं गई 103 बसें, देवभूमि वापस आयेंगे 3000 प्रवासी

रास्ता बंद करने का उस समय भी ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था। अब आज इस मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है। ग्रामीण सेना पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने उनका आवाजाही मार्ग बंद कर देने से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब आज सुबह से पूरा गाँव वहां इकठ्ठा होकर जमकर सेना का विरोध कर रहा था। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मामला शांत हो गया है। रास्ते को सुबह छह से दस बजे तक खोलने के लिए सेना के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। मामले का जल्द ही हल निकाल लिया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here