Home उत्तराखंड उत्तराखंड से गुरुग्राम भेजीं गई 103 बसें, देवभूमि वापस आयेंगे 3000 प्रवासी

उत्तराखंड से गुरुग्राम भेजीं गई 103 बसें, देवभूमि वापस आयेंगे 3000 प्रवासी

उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र रावत सरकार ने पिछले कुछ दिनों से मिशन मोड़ पर काम करना शुरू कर दिया है। हजारों लोगों को सकुशल उनके घर भेज दिया गया है। अब सरकार का फोकस अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासियों को वापस उत्तराखंड लेकर आने पर लग गया है। अब तक ऑनलाइन माध्यम से देशभर में 1.65 लाख लोग वापस उत्तराखंड आने के लिए आवेदन कर चुके हैं और सभी अब इसी इंतेजार में हैं कि कब उनका नम्बर आएगा और वो अपने घर वापस जा सकेंगे।

यह भी पढ़िये: देवभूमि में महापाप: पहाड़ में दुष्कर्म से आहत होकर किशोरी ने खुद को किया आग के हवाले

उत्तराखंड सरकार सबसे पहले चंडीगढ़ से 3500 प्रवासियों को वापस देवभूमि ले आयी थी जिसके बाद उन सभी प्रवासियों ने त्रिवेंद्र सरकार की जमकर प्रशंसा भी की और अब राज्य सरकार का अगला लक्ष्य  गुरुग्राम है जहाँ फंसे 3000 लोगों को लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। गुरुग्राम में फंसे लोगों को लाने के लिए रोडवेज की 103 बसों को बुधवार देर शाम रवाना भी कर दिया गया है। बसों को रवाना करने से पहले सैनिटाइज किया गया। चालकों-परिचालकों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: सौतेली मां ने चुन्नी से गला दबाकर कर दी बेटी की हत्या, पिता भी था साजिश में शामिल

चालकों और परिचालकों  को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के तरीके विस्तार से बताए गए। कुछ बसों को आईएसबीटी और हिल डिपो, जबकि बाकी बसों को हरिद्वार, ऋषिकेश और रुड़की से गुरुग्राम भेजा गया है। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए सरकार की ओर से अभियान तेज कर दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here