Home उत्तराखंड उत्तराखंड: रोजगार मेले में इंटरव्यू देने पहुंची सीएम योगी की भतीजी, फिर...

उत्तराखंड: रोजगार मेले में इंटरव्यू देने पहुंची सीएम योगी की भतीजी, फिर जो हुआ बन गयी मिसाल

योगी की भतीजी सबसे पहले रोजगार मेले में पास बनवाने के लिये घंटों खड़ी रही, आम लोगों की तरह जब उनका नंबर आया, तो उन्हें पास दिया गया।

छोटी-छोटी बातों और नौकरियों के लिये सिफारिशों का सहारा लेने वालों के लिये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भतीजी अर्चना विष्ट ने एक मिसाल पेश की है, दरअसल सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी पाने के लिये अर्चना पौड़ी से हरिद्वार में आयोजित रोजगार मेले में पहुंची, वो सामान्य लड़कियों की तरह घंटों लाइन में खड़ी रही, फिर लाइन में खड़ी रहकर साक्षात्कार देने का इंतजार किया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार योगी की भतीजी सबसे पहले रोजगार मेले में पास बनवाने के लिये घंटों खड़ी रही, आम लोगों की तरह जब उनका नंबर आया, तो उन्हें पास दिया गया, इसके बाद अर्चना विष्ट को साक्षात्कार के लिये भी लंबा इंतजार करना पड़ा। आपको बता दें कि अर्चना विष्ट ने राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज थलनदी पौड़ी से ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री हासिल की है, अर्चना ने कहा कि सिफारिश के बजाय वो अपनी योग्यता पर नौकरी हासिल करना चाहती हैं, उनके साथ उनके दादा और बड़े भाई अविनाश विष्ट भी रोजगार मेले में पहुंचे थे।

सीएम योगी के पिता आनंद सिंह के साथ उनकी नातिन लक्ष्मी रावत और पोती अर्चना विष्ट पहुंची थी, सीएम के पिता ने कहा कि इस तरह से बच्चों को अनुभव मिलेगा, वो जान पाएंगे, कि नौकरी के लिये क्या-क्या करना होता है, उनकी नातिन और पोती दोनों ने 12वीं के बाद ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है, वो अब नौकरी ढूंढ रही हैं। अर्चना और लक्ष्मी ने बताया कि उन्होने स्किल इंडिया के तहत नेशनल स्तर पर रजिस्टर्ड कंपनी स्नाइडर इंडिया में ऑफिस मैनेजमेंट पद के लिये साक्षात्कार दिया, दोनों ने रोजगार महाकुंभ में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, दोनों ने बताया कि उनका इंटरव्यू अच्छा रहा, लेकिन रिजल्ट बाद में बताने के लिये कहा गया है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here