Home उत्तराखंड खुशखबरी: अब देहरादून से गोवाहाटी और कोलकाता के लिए भी इस दिन...

खुशखबरी: अब देहरादून से गोवाहाटी और कोलकाता के लिए भी इस दिन से होने वाली है सीधी उड़ान

उत्तराखंड में राजधानी देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट रोजाना नई ऊंचाईयों की ओर बढ़ रहा है। उत्तराखंड में हवाई सेवाओं को आगे बढ़ाने और तीर्थाटन के साथ साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये शुरुआत की जा रही है। इससे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को भी सीधा फायदा तो मिलेगा ही और साथ ही देखा जाए तो उत्तराखंड के तीर्थ स्थल उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को बढा़ने में सबसे बड़ा योगदान दे रहे हैं। इसी को देखते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देशभर के कई प्रदेशों के लिए हवाई सेवाओं की सुविधाएं मिल रही हैं। अब एक बार फिर देश के दो बड़े बड़े शहरों के लिए यहां से फ्लाइट सर्विस शुरू होने जा रही है।

देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 10 फरवरी को गुवाहाटी और कोलकाता हवाई अड्डों से जुड़ने जा रहा है। विमानन कंपनी जेट एयरवेज एयरलाइंस इन शहरों के लिए अपनी हवाई सेवाओं को शुरू करने जा रही है। पिछले माह ही स्पाइस जेट ने भी जम्मू, जयपुर और अमृतसर के लिए देहरादून से सीधी हवाई सेवा शुरू की थी। हवाई सेवा के शुरू होने के साथ देहरादून एयरपोर्ट देशभर के अब 16 शहरों की हवाई सेवाओं के साथ जुड़ गया है।

एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि जेट एयरवेज का विमान गुवाहाटी से 11 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरकर दो बजकर 45 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बाद यही विमान देहरादून से  3 बजकर 15 मिनट पर उड़कर साढ़े पांच बजे गुवाहाटी पहुँच जाएगा। और फिर गुवाहाटी से 6 बजे उड़ान भरकर शाम सात बजकर 10 मिनट पर यह विमान कोलकाता लैंड करेगा। हवाई सेवाओं में विस्तार होने से राजधानी देहरादून के हवाई यात्रियों को तो लाभ मिलेगा ही। साथ ही कोलकाता और गोवाहाटी से आने वाले लोगों को भी इस सुविधा से काफी लाभ मिलने वाला है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here