Home उत्तराखंड जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुआ देवभूमि का एक और...

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुआ देवभूमि का एक और लाल शहीद, शोक में डूबा पूरा देश

उत्तराखंड के  पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक स्थित कंडारस्यूं पट्टी के सांकर सैंण गांव के रहने वाले 44 वर्षीय राकेश रतूड़ी जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए हैं। पिछले 4-5 दिन पहले  हवालदार राकेश रतूड़ी घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में जम्मू कश्मीर का मिलट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, पर वो आतंकवादियों से लोहा लेते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए थे और कल यानी सोमवार 12 फरवरी को मिलट्री हॉस्पिटल में ही वो शहीद हो गए हैं। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों नितिन और किरण को छोड़ गए, वर्तमान में राकेश रतूड़ी का परिवार पिछले एक साल के देहरादून के बड़ोवाला में रह रहा था जबकि उनके परिवार के बाकी सदस्य गाँव में ही रह रहे हैं।

हवालदार राकेश रतूड़ी की शिक्षा अपने गाँव के राजकीय इंटर कॉलेज सांकर सैंण में हुई थी और उसके बाद सन 1996 में सेना में भर्ती हुए थे, वो पिछली बार एक हफ्ते की छुट्टी खत्म कर 9 जनवरी को ही वापस ड्यूटी पर गए थे, फिछले 3-4 दिनों से जब घरवाले राकेश रतूड़ी को फोन कर रहे थे तो उनका फ़ोन नहीं उठ रहा था जिसके बाद घरवाले काफी परेशान हो गए थे उसके बाद आर्मी हेडक्वार्टर से उन्हे हवालदार राकेश रतूड़ी के घायल होने की खबर मिली और अब 12 फरवरी को आर्मी हेडक्वार्टर से ही उन्हें हवालदार राकेश रतूड़ी के शहीद होने की खबर मिली जिसके बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ आ गिरा और घर में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। आज यानी 13 फरवरी को हवालदार का पार्थिव शरीर देहरादून के जोलीग्रांट पहुंचा और जिसके बाद उन्हें बड़ोवाला स्थित घर ले जाया जायेगा और बुधवार यानी 14 फरवरी को हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here