Home उत्तराखंड चमोली आपदाः ऋषिगंगा के मुहाने पर बनी झील, रिसाव होने से बाढ़...

चमोली आपदाः ऋषिगंगा के मुहाने पर बनी झील, रिसाव होने से बाढ़ का खतरा टला, देखें तस्वीरें…

सुबह से ऋषिगंगा के मुहाने पर बनी झील की तस्वीर वायरल हो रही है। झील बनने से आस पास के गांव में भय का माहौल बना गया था। लेकिन अब राहत की बात यह है कि झील से पानी का रिसाव होने लगा है, जिससे बड़ा खतरा टल गया है। झील की जो तस्वीर मिली हैं, उसमें पानी का रिसाव हो रहा है।

गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने बताया कि झील का निरीक्षण करने के लिए डीआरडीओ और केंद्र सरकार की आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर भेजी गई है। टीम से जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। झील में पानी का रिसाव हो रहा है, जो शुभ संकेत हैं।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक एसडीआरएफ की टीम रैणी गांव के अपस्ट्रीम वाले एरिया में पहुंच गई है। वहां से एक झील दिखाई दे रही है जो करीब 350 मीटर लंबी है। झील से पानी का रिसाव हो रहा है। टीम के लौटने पर और जानकारी साझा की जाएगी।

Source


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here