Home उत्तराखंड Happy Independence Day: सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की...

Happy Independence Day: सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, गिनाई उपलब्धियां

Independence Day 2023: आज हमारे देश भारत ने अपनी आजादी के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं। 15 अगस्त 2023 को देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। आज पूरा देश देशभक्ति से लबरेज है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड भी देश भक्ति में डूबा हुआ है। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि आप समस्त प्रदेशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

सीएम धामी ने दी बधाई
यह राष्ट्रीय पर्व हमें उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण कराता है जिन्होंने माँ भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वीर क्रांतिकारियों के शौर्य, अदम्य साहस एवं अमर बलिदान के परिणामस्वरूप ही आज हम स्वतंत्र भारत में प्रगति के नए अध्याय लिख रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के सपनों के अनुरूप आज सशक्त व शक्तिशाली भारत को मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। जय हिंद!

सीएम धामी ने वीडियो जारी करके प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

गिनाई उपलब्धियां

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, उत्तराखंड शीघ्र ही समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। यूसीसी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूलमंत्र की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है। आम लोगों का दृष्टिकोण यूसीसी पर सकारात्मक है। उत्तराखंड का ड्राफ्ट अन्य राज्यों को भी पसंद आएगा।

कहा, शहीद सैनिकों के सम्मान में देहरादून में शौर्य स्थल का निर्माण किया गया है। इसके अलावा राज्य में पांचवें धाम के रूप में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य का सरकारी नौकरी में समायोजन का निर्णय लिया है। वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों के अनुदान में भी बढ़ोतरी की गई है।

कहा, राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। 2025 तक 1.25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को 9,300 रुपये, आशा वर्करों के मानदेय में 1500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी का 6,250 और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाकर 5,250 रुपये किया गया है।

अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत वर्ष में 3 गैस सिलिंडर मुफ्त दिए जा रहे हैं।
सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर युवाओं के भविष्य को किया सुरक्षित
स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ का वेंचर फंड तैयार किया जा रहा है।
मेधावियों को हर माह 600 से 1200 रुपये की छात्रवृत्ति
राज्य सरकार ने सरकारी और अशासकीय स्कूलों के 6 से 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को हर महीने 600 से 1200 रुपये तक की छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है।
नई सौर ऊर्जा नीति को लागू किया गया। 2027 तक प्रदेश में 2500 मेगावाट सोलर पॉवर का उत्पादन का लक्ष्य रखा गया।
पॉलीहाउस योजना के लिए 304 करोड़
राज्य में जैविक खेती व बागवानी की अपार संभावनाएं हैं। एप्पल मिशन में 500 सेब बगीचों को लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। पॉलीहाउस योजना के लिए 304 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
निवेश को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन में बढ़ोतरी
सीएम ने कहा, 2025 तक उत्तराखंड को हर क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ एवं अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प है। दिसंबर महीने में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित किया जा रहा है।
1.50 लाख करोड़ की योजनाओं पर हो रहा काम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here