Home उत्तराखंड उत्तराखंड: कोरोना के बाद पहाड़़ में बारिश का कहर, बेडरूम में जा...

उत्तराखंड: कोरोना के बाद पहाड़़ में बारिश का कहर, बेडरूम में जा घुसी दीवार मलबे में दब गया परिवार

भारी ​बारिश ने जगह-जगह तबाही के मंजर दिखाने शुरू कर दिये है। ताजा मामला नैनीताल ​(Nainital) जिले के भवाली कस्बे के पास एक गांव का है। यहां नगारी गांव में एक मकान में मलबा आने से भाई-बहन घर में ही फंसे रहे। सुबह मकान की खिड़की तोड़कर दोनों को सुरक्षित घर से बाहर निकाला गया। बुधवार रात हुई मूसलाधार बारिश से नगारी गांव निवासी प्रीति भल्ला पत्नी स्व सेवानिवृत्त जर्नल अमरजीत सिंह भल्ला के घर में गुरुवार सुबह एक मकान की सुरक्षा दीवार गिर गई। दीवार का मलबा उनके घर में जा घुसा। और मलबे में प्रीति भल्ला और उनके भाई फस गए। स्थानीय लोगों को जब इसकी सूचना मिलो तो लोगों ने मकान की खिड़की तोड़कर बामुश्किल दोनो भाई बहनों को बाहर निकाला और सीएचसी भवाली भर्ती करवाया। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बीजेपी विधायक पर काम न करने का आरोप, वोट मांगने गांव आए तो नहीं घुसने देंगे- ग्रामीण

व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने बताया कि बीते बुधवार हुई तेज बरसात से घर की सुरक्षा दीवार गिर गई, जो सीधे घर में जा घुसी और प्रीति भल्ला व उनके भाई मलबे में फस गए। सुबह जब दोनों के घर में फंसे होने की सूचना स्थानीय निवासियों को मिली तो आनन-फानन में स्थानीय निवासियों द्वारा घर की खिड़की तोड़कर दोनों को बमुश्किल बाहर निकालकर सीएचसी भवाली पहुंचाया। उन्होंने बताया कि प्रीति भल्ला को मलवे में दबने की वजह से ज्यादा चोट लगी है। सीएचसी भवाली में चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया और प्रीति भल्ला के भाई मामूली रूप से घायल हुए है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस गाँव में खांसी और बुखार के कारण 15 दिन में 35 मौतें, मचा हडकंप


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here