Home उत्तराखंड उत्तराखंड से बुरी खबर: मलबे में दबने से पिता-बेटी समेत 3 की...

उत्तराखंड से बुरी खबर: मलबे में दबने से पिता-बेटी समेत 3 की मौत, भारी संख्या में मरे मवेशी…

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही मची है। कई जगहों पर नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं कई मार्ग बंद हो गए हैं। इसी के साथ बड़ी खबर चकराता से है जहां बादल फटने से भारी तबाही के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ भारी संख्या में मवेशियों के भी मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार चकराता तहसील में बादल फटने की घटना में पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार लोग घायल हो गए। हादसे में बड़ी संख्या में मवेशी भी मारे गए। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस गाँव में खांसी और बुखार के कारण 15 दिन में 35 मौतें, मचा हडकंप

चकराता तहसील के बिजनाड़ छानी में गुरुवार सुबह 8 बजे बादल फटने से तबाही मच गई। मलबे में दबकर मुन्ना दास 35, साक्षी 13 पुत्री मुन्ना दास और काजल 13 पुत्री शीशपाल की मौत हो गई। जबकि, बालो देवी पत्नी मुन्ना दास, बालो देवी पत्नी शीशपाल, उषा देवी पत्नी विक्रम और मुकुल पुत्र मुन्ना दास घायल हो गए। सभी मृतक और घायल कोला गांव के रहने वाले हैं। 15 बकरियों, पांच बैल, पांच गाय और एक घोड़े की भी मलबे में दबकर मौत हो गई। राजस्व उप निरीक्षक लाखामंडल ने घटना की सूचना उपजिलाधिकारी चकराता को भेज दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बीजेपी विधायक पर काम न करने का आरोप, वोट मांगने गांव आए तो नहीं घुसने देंगे- ग्रामीण


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here