Home उत्तराखंड चमोली: प्रधान की 12 साल की बच्ची को तेंदुए ने बनाया शिकार,...

चमोली: प्रधान की 12 साल की बच्ची को तेंदुए ने बनाया शिकार, ग्रामीणों पर भी किया हमला

चमोली में नारायणबगड़ ब्लॉक के गैरबारम गांव में नरभक्षी गुलदार ने घात लगाकर 12 साल की बच्ची को निवाला बना दिया।मिली जानकारी के मुताबिक गैरबारम गांव के प्रधान देवेंद्र सिंह की 12 साल की बेटी दृष्टि सोमवार देर शाम को अपनी गोशाला से घर लौट रही थी। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक उस पर हमला कर दिया।ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: टिहरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की हुई मौत

थोड़ी देर बाद गुलदार ने गैरबारम गांव के हरेढोन तोक में गोपीराम के घर में घुसकर उस पर हमला किया, लेकिन वह बच बाल – बाल बच गए। प्रशासन और वन विभाग की ओर से मामले में बरती जा रही ढिलाई पर ग्रामीणों में आक्रोश है।सूचना पर वन कर्मियों का दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: प्रवासी एक महीने पहले लौटा था दिल्ली से गाँव, अब पेड़ पर लटकी मिली लांश


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here