Home उत्तराखंड Ganga Dussehra 2023: हरिद्वार में स्नान के लिए उमड़ पड़ा सैलाब… बन...

Ganga Dussehra 2023: हरिद्वार में स्नान के लिए उमड़ पड़ा सैलाब… बन रहा है शुभ संयोग

गंगा दशहरा पर मंगलवार को हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आये है। गंगा दशहरा पर 10 में से 5 योग मिल रहे हैं। अभिजित मुहूर्त सुबह 11.47 से दोपहर 12.40 तक स्नान के सर्वोत्तम होगा, जबकि मध्याह्न में मां गंगा का पूजन होगा। दोपहर 1 बजकर 7 मिनट से ज्येष्ठ एकादशी लग जाएगी और 31 मई को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। भारतीय प्राच विद्या सोसाइटी कनखल के ज्योतिषाचार्य डाॅ. प्रतीक मिश्रपुरी के मुताबिक श्री गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान का सबसे अधिक महत्व है। मां गंगा जब धरा पर आई तो 10 योग विद्यमान थे। डाॅ. मिश्रपुरी के मुताबिक मान्यता है कि मां गंगा के अवतरण के दिन हरिद्वार में स्नान करने से 10 प्रकार के पाप समाप्त हो जाते हैं। बताया कि स्नान के बाद 10 प्रकार की मिठाई, 10 फल, 10 वस्त्र गंगा मां को अर्पित करें। दूध, दही, शहद मां को अर्पण करें। वहीं, 31 मई को गायत्री जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

हरकी पैड़ी व अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारों के साथ आस्था की डुबकी लगाई।  तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन और 16 जोन, 37 सेक्टर में बांटा गया है। मेला क्षेत्र में 764 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और चार पीएसी की कंपनी, दो बीडीएस, दो फायर यूनिट, प्लड कंपनी की तैनाती की गई है।  एएसपी चार, सीओ- 14, निरीक्षक, एसओ- 17, एसआई-44, एलएसआई 18, एएसआई 37, हेड कांस्टेबल 56, कांस्टेबल 189, एलसी 75, टीआई एक, टीएसआई सात, हेड कांस्टेबल 14, कांस्टेबल 40, प्रशिुक्ष एसआई 135 एवं हेड कांस्टेबल 131, बीडीएस/डॉग स्क्वायड की दो टीम, फायर यूनिट दो, फ्लड़ कंपनी एक प्लाटून, पीएसी चार कंपनी, दो प्लाटून की तैनाती की गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here