Home उत्तराखंड उत्तराखंड: दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए बस सेवा हुई शुरू, यात्रियों...

उत्तराखंड: दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए बस सेवा हुई शुरू, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

दो महीने बाद उत्तराखंड से दिल्ली रुट पर रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी गयी गई है। कोविड कर्फ्यू के चलते सेवा बंद थी। पहले दिन संयुक्त यात्रा रोडवेज बस अड्डे से दिल्ली के लिए चार बसें रवाना हुई और रिस्पांस भी अच्छा मिला। चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश से दिल्ली रूट पर सामान्य दिनों में हर रोज 35 बसों का आपरेशन है। मार्च 2021 में कोरोना के फिर से दस्तक देने और अप्रैल में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने पर अंतरराज्यीय सीमा बंद कर दी गई। ऋषिकेश से दिल्ली रूट की बसें भी 7 मई को बंद कर दी गई।

उत्तराखंड प्रशासन हुआ सख्त: वीकेंड पर मसूरी घूमने का है प्लान तो पहले पढ़ लीजिये ये नयी गाइडलाइन

उत्तराखंड से दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया है। दूसरे राज्यों के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू होने से यात्री राहत महसूस कर रहे हैं। गढ़वाल से कुमाऊं क्षेत्र की यात्रा करने वालों की भी बड़ी समस्या हल हो गई है। यूपी की ओर से अंतरराज्यीय परिवहन पर पाबंदी लगाए जाने की वजह से गढ़वाल के लोगों को कुमाऊं क्षेत्र की यात्रा में परेशानी हो रही थी, क्योंकि कुमाऊं के क्षेत्रों की यात्रा के लिए वाहनों को यूपी से होकर गुजरना पड़ता है। कोरोना के मामले कम होने के बाद कई राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड ने भी अंतरराज्यीय परिवहन में ढील देना शुरू कर दिया है।

अगर आप भी नैनीताल घूमने आ रहे हैं, तो नया ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें

उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से परिवहन सेवाओं को शुरू करने की सहमति बन जाने के बाद यात्रियों की बड़ी समस्या हल हो गई है। दरअसल उत्तराखंड परिवहन 1 जुलाई से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करना चाहता था, लेकिन यूपी ने परमिशन नहीं दी। ऐसे में दिल्ली जाने वाली बसों को वाया रुड़की-मेरठ न भेजकर वाया करनाल भेजना पड़ रहा था। इससे यात्रा में समय ज्यादा लग रहा था, किराया भी बढ़ाना पड़ा था। अब यूपी की मंजूरी मिलने के बाद बसें रुड़की-मेरठ होते हुए दिल्ली पहुंचने लगी हैं। इससे यात्रियों का समय बच रहा है, किराया भी कम है।

100 यूनिट फ्री बिजली: उत्तराखंड में सात लाख उपभोक्ताओं को सीधे मिलेगा इसका तोहफा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here