Home उत्तराखंड उत्तराखंड: चीन सीमा के पास टूट गया था पुल, BRO ने 5...

उत्तराखंड: चीन सीमा के पास टूट गया था पुल, BRO ने 5 दिन में फिर से बना दिया

भारत-चीन को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क पर ग्रिफ ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। यहां ग्रिफ ने बेली ब्रिज का निर्माण पूरा कर पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क पर ग्रिफ बहुत तेजी से कार्य कर रही है। इस पुल के बनने बाद सीमा पर जाने वाले सेना के जवानों और व्यास घाटी के सात गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा।  67 आरसीसी ग्रिफ के कमान अधिकारी के नेतृत्व में मालपा बेली ब्रिज का शुक्रवार को विधिवत पूजा पाठ के बाद उद्घाटन किया गया। सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर बीआरओ हीरक परियोजना के तहत सड़क निर्माण में लगी है।

यह भी पढ़ें: चीन सीमा के पास टूट गया था पुल, BRO ने 5 दिन में फिर से बना दिया

इन पुलों के निर्माण से व्यास घाटी के सात गांवों के लोगों के साथ-साथ सेना, आईटीबीपी, एसएसबी के जवानों को ,कैलाश मानसरोवर यात्रियों, आदि कैलाश, ओम पर्वत, भारत चीन व्यापारियों को आवागमन में राहत मिलेगी। उद्घाटन के दौरान दौरान 67 आरसीसी के कमान अधिकारी ले. कर्नल गुरतेज सिंह ने पुल बनाने में लगे एईईपी मंडल, एई देवाशीष, जेई दानू प्रसाद सहित सभी मजदूरों को बधाई दी। साथ ही सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी जताई। इस पुल से रविवार से सिविल गाड़ियों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: अभी अभी उत्तराखंड में राजधानी में मिले 66 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल मामले हुए 2791

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here