Home उत्तराखंड केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी… मंदिर परिसर में जमी पांच फुट से...

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी… मंदिर परिसर में जमी पांच फुट से ज्यादा बर्फ

Swabbing barred rock mix breed rooster to test for avian influenza

उत्तराखंड में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के उंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ मंदिर परिसर में में करीब पांच फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। पैदल मार्ग पर तो इससे भी ज्यादा बर्फ है। हाल यह कि इस सप्ताह भीमबली में तैनात पुलिस टीम भी यहां निरीक्षण के लिए नहीं आ सकी है। उधर, इसी बर्फ का नतीजा है कि मैदानी इलाके शीतलहर से कांप रहे हैं। केदारनाथ में मंदिर परिसर से लेकर भैरव नाथ मंदिर, ध्यान गुफा सहित पूरा क्षेत्र बर्फ से लकदक है। सभी रास्ते व पुनर्निर्माण कार्यस्थल भी बर्फ से ढके हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Bird flu in Uttarakhand: राज्य में 151 पक्षियों की मौत, अकेले दून में कौवों सहित 122 पक्षी मृत मिले

इस वजह से रुद्रप्रयाग जिले के पहाड़ी और निचले इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। हालांकि दिन में खिल रही धूप जरूर ठंड से कुछ राहत पहुंचा रही है। इधर, बुधवार को मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने लगी है। डीएम मनुज गोयल ने बताया कि मौसम ठीक रहा तो पुलिस के साथ केदारनाथ का भ्रमण किया जाएगा, जिससे वहां के स्थिति का पता चल सके। मैदानी इलाकों में बुधवार को शीत लहर चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में शीत दिवस की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें: पूर्व CM हरीश रावत का एक और विस्फोटक पोस्ट…नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा हृदयेश का ये जवाब…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here