Home उत्तराखंड कोरोना संक्रमण पर रुद्रप्रयाग में बनी ये शानदार लघु फिल्म, डीएम मंगेश...

कोरोना संक्रमण पर रुद्रप्रयाग में बनी ये शानदार लघु फिल्म, डीएम मंगेश ने किया लोकार्पण

कोरोना संक्रमण पूरे भारत के साथ ही उत्तराखंड में अब तेजी से फ़ैल रहा है। अब तक भारत में कुल 90 हजार से अधिक मामले सामने आ गए हैं जिनमें 2872 लोगों की मौत हो चुकी है वहीँ उत्तराखंड में कुल 92 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 1 व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से जनता को जागरूक करने के लिए सरकार के स्तर पर तमाम प्रयास किये जा रहे हैं जिनका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन फिर भी कई ऐसे मामले सामने आये हैं जहाँ लोगों के द्वारा लापरवाही देखने को मिली है जिसके बाद कोरोना संक्रमण ने और भी ज्यादा भयावह रूप लिया है।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक और नया मामला, इस जगह से है सम्बन्ध

अब ऐसे ही लोगों को जागरूक करने के लिए एक शानदार लघु फिल्म उत्तराखंड में रिलीज हुई है जो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो रही है। इस लघु फिल्म के द्वारा एक बड़ा सन्देश देने की कोशिश की गयी है और वह ये कि थोड़ी सी लापरवाही किस तरह से बड़ी घातक हो सकती है। रुद्रप्रयाग जिले में स्थानीय कलाकारों ने गढ़वाली में लघु फिल्म ‘कोविड-19 घौर रा, सुरक्षित रा’ फिल्म का निर्माण किया है। इस गढ़ लघु फिल्म का लोकार्पण जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने किया है।

यह भी पढ़िये: कोरोना का कोहराम: उत्तराखंड में सामने आये 6 नए मामले, अब संक्रमण के कुल मामले हुए 88

डीएम घिल्डियाल ने कहा कि कलाकारों ने कम संसाधनों के बावजूद इस ज्वलंत विषय पर शानदार लघु फिल्म बनाई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने में यह प्रदेश में बनाई गई पहली लघु फिल्म है। इस मौके पर कलश संस्था के संयोजक ओम प्रकाश सेमवाल, उपासना सेमवाल, नरेंद्र सेमवाल, जगदंबा चमोला, नवीन सेमवाल, आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग और टिहरी के 62 होटलियर प्रवासी ट्रक में छुपकर पहुंचे ऋषिकेश, पुलिस ने सीज किया ट्रक


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here