Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग और टिहरी के 62 होटलियर प्रवासी ट्रक में छुपकर पहुंचे ऋषिकेश,...

रुद्रप्रयाग और टिहरी के 62 होटलियर प्रवासी ट्रक में छुपकर पहुंचे ऋषिकेश, पुलिस ने सीज किया ट्रक

रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले के 62 लोग बिना पंजीकरण और स्वास्थ्य परीक्षण के एक ट्रक में सवार होकर नासिक मुंबई से मुनिकीरेती पहुंच गए। यह नजारा देख यहां के स्थानीय लोगों में हडकंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया एवं सभी प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके गंतव्यों की ओर भेजा।

यह भी पढ़िये: 22 साल की उम्र में विधवा हो गयी थी दर्शनी देवी और आज पूरा देश कर रहा है दादी को नमन

जगह-जगह बैरिकेडिंग लगी होने के बावजूद ट्रक बिना अनुमति पत्र के यहां कैसे पहुंच गया? यह सवाल कई राज्यों की पुलिस व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करता है।
कोरना संक्रमण काल से वाहनों के पास परमिशन होने पर ही जगह-जगह लगी बैरिकेडिंग से आवाजाही करने की अनुमति दी जाती है। मगर शनिवार दोपहर को आरजे 11जीए 6634 नंबर का एक ट्रक बिना परमिशन के नासिक, मुंबई से इन लोगों को लेकर चला और सहारनपुर के रास्ते उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर गया।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड : 5 साल के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घटना के बाद पिता घर से फरार

ट्रक में करीब 62 लोग सवार थे। जिनका कोई पंजीकरण और स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया गया था। ट्रक में सवार एक व्यक्ति ने बताया कि वह सभी लोग रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले के हैं। जो कि नासिक और मुंबई में होटलों में कार्य करते हैं। इन लोगों ने 14 मई को साढ़े तीन हजार रुपये प्रति यात्री के हिसाब से ट्रक बुक करवाया। इन लोगों को ट्रक चालक ने रुद्रप्रयाग तक छोड़ना था। लेकिन हिलमार्ग होने की बजह से वह सभी को कैलाशगेट में ही सड़क पर छोड़कर चलता बना। मुनिकीरेती पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है। कैलाश गेट चौकी इंचार्ज विकेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार को एक ट्रक में 62 उत्तराखंड मूल के लोग मुनिकीरेती पहुंचे। ट्रक चालक भीम सैन इन्हें छोड़कर भागने की फिराक में था। तभी उन्होंने चालक को पकड़ लिया। चालक भीम सैन पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी ग्राम भगना थाना चनपा जिला हाथरस उत्तर प्रदेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। वहीं, ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: बस की चपेट में आने से बाइक सवार 17 और 18 साल के दो युवकों की मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here