Home उत्तराखंड 27 लोगों से भरी उत्तराखण्ड परिवहन की बस में मिला कोरोना पाॅजिटिव,...

27 लोगों से भरी उत्तराखण्ड परिवहन की बस में मिला कोरोना पाॅजिटिव, अब इन गांवों पर खतरा

सरकार लगातार प्रवासियों को वापस ला रही है। कुछ लोगों को ट्रेन द्वारा तो किसी को बसों द्वारा उनके घर भेजा जा रहा है।   इस दौरान कई लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें कई लोग कोरोना पाॅजिटिव भी पाए जा चुके हैं। ट्रेन और बसों से आने वाले लोगों के साथ सफर में कई और लोग भी आ रहे हैं। ऐसे में इतना तो साफ है कि जिन लोगों ने कोरोना पाॅजिटिव के साथ सफर किया होगा, उन पर भी कोरोना का खतरा मंडराता रहता है। ऐसे ही खतरा पौड़ी जिले के कई गांवों पर मंडरा रहा है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: बस की चपेट में आने से बाइक सवार 17 और 18 साल के दो युवकों की मौत
दरअसल, कोटद्वार लौटा बीरोंखाल निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिस बस में कोरोना पाॅजिटिव युवक आया। उस बस में 27 और लोग भी सवार थे। सभी पौड़ी जिले के अलग-अलग गांवों के थे और उसी दिन अपने-अपने गांव जा चुके हैं। उनमें कोरोना के कोई लक्षण तो नहीं थी, लेकिन बस में एक के कोरोना पाॅजिटिव मिलने से उन पर भी खतरा मंडरा रहा है। युवक की हरिद्वार में भी कोई जांच नहीं की गई। युवक के साथ रोडवेज की बस में सफर करने वाले लोग अलग-अलग जगहों के थे। स्वास्थ्य विभाग के सामने ये चुनौती है कि युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों को बचाया जा सके।

इस lockdown के दौरान अगर आपके पास है घर जाने का E-PAS तो यहाँ से करवाइये अपनी कैब Book, क्लिक करें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here