Home उत्तराखंड विडियो: पूरे देश में छाया यह मुद्दा जब देहरादून में निर्वाचन विभाग...

विडियो: पूरे देश में छाया यह मुद्दा जब देहरादून में निर्वाचन विभाग की गाड़ी में मिली ‘मैं भी चौकीदार’ की टोपी

उत्तराखंड में कल यानी 9 अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था और हर एक प्रत्याशी इस आखिरी दिन में अपनी पूरी ताकत झोंके हुआ था, लेकिन इसी बीच राजधानी देहरादून में एक मामला सामने आया है जिसका विडियो जारी होने के बाद यह पूरे भारत में चर्चा का विषय बन गया है। दरसल निर्वाचन विभाग की गाड़ी में भाजपा की ‘मैं भी चौकीदार’ लिखी टोपी की वजह से देहरादून के धर्मपुर में माता मंदिर के पास हंगामा हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और टिहरी लोकसभा से प्रत्याशी प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन कर्मियों का घिराव किया। प्रीतम बेहद तल्ख अंदाज में चुनाव कर्मियों से गुस्से का इजहार किया।

इसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत भी कर दी है। कांग्रेस ने अपनी बात के समर्थन में कुछ फोटो और वीडियो भी भेज दिए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मामले का परीक्षण कराने की बात कही है। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर और अन्य स्टाफ को घेरकर उनका जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया है। दरसल हुआ ये कि माता मंदिर रोड वार्ड नंबर 53 में शाम को टिहरी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह का चुनावी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। इस कार्यक्रम पर निगरानी के लिए निर्वाचन का उड़नदस्ता का वाहन भी वहां मौजूद था।

Gepostet von Naveen Singh Payaal am Dienstag, 9. April 2019

इसके बाद जैसे ही कांग्रेस के सभा खत्म हुई तो प्रीतम सिंह वहां से लौटने लगे तो उन्होंने गाड़ी के डैशबोर्ड पर मैं भी चौकीदार लिखी टोपी को देखा। भाजपा चुनाव प्रचार में इस टोपी को खूब बांट रही है। निर्वाचन विभाग की गाड़ी में भाजपा की चुनाव सामग्री देख प्रीतम का पारा चढ़ गया। उनके साथ दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी के ड्राइवर ने कहा कि रास्ते में किसी युवक ने उन्हें यह टोपी दे दी थी। इस पर प्रीतम ने कहा कि यदि इस टोपी को रखते हैं तो फिर कांग्रेस को झंडा भी लगाओगे?  प्रीतम को पारा चढ़ता देख कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उन्हें शांत किया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। निर्वाचन कर्मियों के खेद जताने पर ही उन्हें जाने दिया गया।

Gepostet von Naveen Singh Payaal am Dienstag, 9. April 2019


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here