Home उत्तरकाशी गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तराखण्ड के इस जगह पहुँचकर मनायेंगे नया साल

गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तराखण्ड के इस जगह पहुँचकर मनायेंगे नया साल

कल यानी 31 दिसम्बर को भारत के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के बाद सरकार में दूसरी सबसे बड़ी सख्सियत राजनाथ सिंह जी उत्तराखंड पहुंचे। और उन्होंने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस के केंद्र मातली जो उत्तरकाशी मैन बाजार के पास ही हैं उनके साथ अपना ३१दिसम्बर सेलिब्रेट किया है। कल राजनाथ सिंह  शाम को लगभग 4.00 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से आइटीबीपी के मातली कैंप परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरे। और यहां पर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत, डीएम डॉ. आशीष चौहान और आइटीबीपी के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और आईटीबीपी के हिमवीरों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राजनाथ सिंह  जलपान के लिए आइटीबीपी के गेस्ट हाउस पहुंचे और फिर हिमवीरों के बैरकों में जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर हिमवीरों व उनके बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी।

और आज यानी १ जनवरी 2018 को नए साल का जश्न गृहमंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से मातली केंद्र से भारत चीन सीमा पर स्थित नेलांग चौकी जायेंगे। पहले केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम पीडीए चौकी पर जाने का भी था, लेकिन बाद में वह रद हो गया था। नेलांग चौकी पहुंचकर राजनाथ सिंह जवानों के साथ नये साल का जश्न मनायेंगे और साथ ही आईटीबीपी के हिमवीरों की हौसलाअफजाई भी करेंगे। इससे पहले भी गृहमंत्री उत्तराखंड के सरहदी इलाकों पर आकर जवानों के साथ नया साल और खास त्योहारों का जश्न मनाते आये हैं। जिससे सैनिकों की हौसलाअफजाई भी हो जाती है| उत्तराखंड में 345 किलोमीटर लंबी सीमा चीन से लगती है और इसमें  से करीब 122 किलोमीटर उत्तरकाशी जिले में पड़ती है और यहां सीमा की सुरक्षा का जिम्मा आइटीबीपी के पास है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here