Home उत्तराखंड उत्तराखंड विधानसभा सत्र: सदन में आज 5300 करोड़ का अनुपूरक बजट ...

उत्तराखंड विधानसभा सत्र: सदन में आज 5300 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश होगा…जानिए और क्या होगा खास

उत्तराखंड में विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज मंगलवार 24 अगस्त को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार सदन में छह अन्य विधेयक भी प्रस्तुत करेगी। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में देर सांय आयोजित हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। विदित है कि सरकार ने कुछ दिन पूर्व हुई कैबिनेट की बैठक में पांच हजार करोड़ के करीब के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी थी और अब मंगलवार को यह बजट प्रस्तुत किया जा रहा है।

पौड़ी गढ़वाल: खाना बना रही 24 वर्षीय महिला पर गुलदार का हमला, ननद ने ऐसे बचाई जान

उत्तराखंड विनियोग (2021-22 का अनुपूरक) विधेयक 2021 के अलावा सरकार छह और विधेयक सदन पटल पर रखेगी। सदन में पेश होने वाले अनुपूरक बजट के 5300 करोड़ रुपये का होने का अनुमान है। 16 अगस्त को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी और इसमें आवश्यक संशोधन करने का अधिकार कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को दे दिया था। मुख्यमंत्री चूंकि वित्त मंत्री भी हैं, इसलिए मंगलवार को वह सदन में विनियोग विधेयक पेश करेंगे। आगे का बिजनेस तय करने के लिए बुधवार को फिर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी।

यह भी पढ़ें: देवभूमि में ममता हुई शर्मसार, जन्म के बाद नवजात को मरने के लिए सड़क किनारे फेंका

रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष के हमलों की काट में जुटी धामी सरकार केंद्र और राज्य की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य को बढ़ाने में जुटी है। नए लक्ष्य अनुपूरक बजट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस योजना में अड़ंगा न लगे, संबंधित विभागों को बैंकों को भेजे जाने वाले आवेदन पत्रों की गुणवत्ता जांचने और उनमें रह गई खामियों को दूर करने के निर्देश मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने दिए हैं। धामी सरकार ने तकरीबन एक लाख व्यक्तियों को स्वरोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है। आधा दर्जन विभाग 46500 स्वरोजगार जुटाएंगे। एक से 15 सितंबर तक प्रदेश में इसके लिए बाकायदा अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: देहरादून में स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट…16 लोग गिरफ्तार…इस तरह पकड़े गए


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here