Home उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल: खाना बना रही 24 वर्षीय महिला पर गुलदार का हमला,...

पौड़ी गढ़वाल: खाना बना रही 24 वर्षीय महिला पर गुलदार का हमला, ननद ने ऐसे बचाई जान

पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत गांवों में पसरा गुलदार का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है। बीती रात गुलदार ग्राम घरतोली में रसोई में खाना बना रही एक महिला को घसीटता हुआ ले गया। अपनी भाभी को गुलदार के जबड़ों में फंसा देख ननद ने गुलदार पर पत्थरों की बारिश कर दी, जिस कारण गुलदार महिला को रास्ते में छोड़ जंगल की ओर भाग गया। गंभीर रूप से घायल महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में भर्ती है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: देवभूमि में ममता हुई शर्मसार, जन्म के बाद नवजात को मरने के लिए सड़क किनारे फेंका

घटना रात्रि करीब नौ बजे की है। ग्राम घरतोली निवासी 24 वर्षीय रचना देवी पत्नी रूपचंद्र घर की रसोई में ननद रिंकी के साथ खाना बना रही थी। रिंकी किसी कार्य से रसोई से बाहर निकल दूसरे कमरे में चली गई, तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने रचना पर हमला कर दिया और उसे घसीटता हुआ खेतों की ओर ले गया। इसी बीच कमरे से बाहर आई रिंकी ने रचना को गुलदार के जबड़ों में फंसा देख शोर मचाते हुए गुलदार की तरफ पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। रिंकी का शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य व ग्रामीण भी घरों से बाहर आ गए और डंडे लेकर गुलदार की तरफ भागे। घर से करीब दो सौ मीटर दूर गुलदार ने रचना को छोड़ दिया और जंगल की ओर भाग गया। रूपचंद्र ने बताया कि रचना के चेहरे व गर्दन पर गुलदार के पंजों के निशान हैं। साथ ही उसकी गर्दन और पेट में अंदरूनी चोटें भी आई हैं।

यह भी पढ़ें: देहरादून में स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट…16 लोग गिरफ्तार…इस तरह पकड़े गए


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here