Home उत्तराखंड पहाड़ी नौजवानों के लिए खुशखबरी, सबसे बड़ी बाधा दूर अब आसान होगा...

पहाड़ी नौजवानों के लिए खुशखबरी, सबसे बड़ी बाधा दूर अब आसान होगा सेना में भर्ती होना

पहाड़ी नौजवानों का जोश और जज्बा किसी से छिपा नहीं है पहाड़ी युवक हमेशा से ही देश की सेना शान रहे हैं, पहाड़ी सैनिकों ने हमेशा से ही देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी देने में देर नहीं किया है, और आज तो हकीकत ये भी है कि सेना के सबसे बड़े पद पर भी एक पहाड़ी शेर थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ही हैं। वेसे तो पहाड़ ने अब तक देश को लाखों सैनिक दिए हैं पर एक कारण ऐसा भी था जिसकी वजह से बहुत सारे युवक सेना में भर्ती नहीं हो पाते थे, जबकि उनकी फिटनेस कहीं से भी किसी और से कम नहीं होती थी और वो कारण था पहाड़ी युवकों की कम ऊंचाई का होना, अपनी छोटी हाईट के कारण बहुत सारे युवक जो देश सेवा करना चाहते थे और जिनमे पूरी योग्यता थी भी वो भी अपना मन मारकर किसी और काम में लग जाते थे।

पर अब ऐसा नहीं होगा, थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत जी को ये बात शुरू से ही पता थी, और अब उन्होंने इस समस्या को दूर करते हुए जहाँ पहले युवकों की हाईट 166 सेंटीमीटर होना जरुरी था वही अब इसे कम करते हुए 163 सेंटीमीटर कर दिया है और अब उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून के युवाओं को इस छूट से बहुत ही ज्यादा फ़ायदा होने वाला है। सेना ने इस साल की पहली भर्ती की संभावित तिथियां जारी की हैं जिसके अनुसार तीन से सात अप्रैल 2018 के बीच विभिन्न पदों के लिए सेना में भर्तियाँ की जाएँगी। तो जो युवक पहले अपनी कम हाईट के कारण भर्ती नहीं हो पता था वो भी अब सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर पायेगा। पूरा उत्तराखंड इस शानदार पहल के लिए थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत जी को सलाम करता है जिन्होंने युवाओं की इस सबसे बड़ी बाधा को दूर कर दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here