Home उत्तराखंड जोशीमठ आपदा बचाव कार्य में शहीद हुआ जवान, परिजनों का रो रोकर...

जोशीमठ आपदा बचाव कार्य में शहीद हुआ जवान, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

राज्य के चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां बर्फीले भूस्खलन की चपेट में आने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से बिहार के मुंगेर क्षेत्र के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके पैतृक गांव सहित समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी शहादत की खबर सुनकर जहां उनकी पत्नी बेसुध हो गई है वहीं तीन वर्षीय मासूम पुत्र के सिर से पिता का साया उठ गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के मुंगेर क्षेत्र के संग्रामपुर निवासी राहुल कुमार भारतीय सेना में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती उत्तराखण्ड के चमोली जिले में थी। जहां वह जोशीमठ में आपदा बचाव व राहत कार्य में अपने साथियों के साथ जुटे हुए थे। इसी दौरान बर्फ के भूस्खलन की चपेट में आने से वह शहीद हो गए। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राहुल कुमार की शादी वर्ष 2018 में बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकमाडीह में हुई थी। शहीद राहुल अपने पीछे 3 वर्षीय पुत्र और पत्नी सहित भरे-पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here