Home उत्तराखंड उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के पास है इतनी संपत्ति… जानिये कौन से...

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के पास है इतनी संपत्ति… जानिये कौन से मंत्री हैं करोड़ों का मालिक

2017 में उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली और त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य के सीएम बने। लेकिन उनकी पारी पूरे कार्यकाल तक नहीं चल सकी। उनकी जगह पर तीरथ सिंह रावत को कमान सौंपी गई लेकिन संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ा। उसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अब अगला चेहरा कौन और उस चेहरे की तलाश पुष्कर सिंह धामी पर खत्म हुई। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि भावी सीएम की माली हैसियत कितनी है।

जानिये कौन हैं उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव IAS संधु, जिनके काम की जमकर तारीफ कर रहे नितिन गढ़करी

खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वो उत्तराखंड के अब तक के सबसे युवा मंत्री हैं। बीजेपी हाईकमान ने एक युवा विधायक पर भरोसा जताकर उन्हें मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी, लेकिन पार्टी का ये फैसला कई वरिष्ठ नेताओं को नाराज भी कर गया। युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय रहे पुष्कर सिंह धामी समर्थकों के मामले में भले ही अमीर रहे हों, लेकिन धन-संपत्ति के मामले में वो प्रदेश के सबसे गरीब मुख्यमंत्री हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव नामांकन के समय मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने वर्तमान मंत्रिमंडल सहयोगियों के मुकाबले ‘गरीब’ थे। यही नहीं तब पुष्कर जमा पूंजी के मामले में मौजूदा विधानसभा के पांचवें सबसे ‘गरीब’ विधायक के तौर पर निर्वाचित हुए थे।

हरिद्वार में गंगा किनारे दारू पीकर अश्लील गीतों पर नाच रहे थे हुड़दंगी, अब 12 लोगों पर केस

नेताओं की संपत्ति का ब्यौरा रखने वाली वेबसाइट माय नेता इंफो के आंकड़ों की मानें तो चुनाव लड़ते वक्त दिए गए शपथपत्र के अनुसार साल 2017 में पुष्कर सिंह धामी के पास महज 49,15,195 लाख रुपये की जमापूंजी थी, जबकि उन पर 2,07,920 लाख रुपये का कर्ज भी था। अगर पुष्कर सिंह धामी की चल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 48 हजार से कुछ अधिक कैश के साथ साथ उनकी पत्नी के पास 38 हजार से कुछ अधिक कैश है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 13 लाख से अधिक की राशि एफडी के तौर पर जमा है। एनएसए और पोस्टल सेविंग्स में करीब 1, 61, 336 रुपये, एलआईसी और दूसरी पॉलिसी में 15,09,953 रुपए जमा हैं, मोटर गाड़ी के तौर पर स्कूटर सोना के नाम पर 3 लाख से कुछ अधिक के गहने हैं। इसके अलावा करीब 2 लाख 40 हजार की और संपत्ति है। अचल संपत्ति के तौर गांव नागला तराई में 1.878 एकड़ जमीन है, इने पास ना तो गैर कृषि भूमि, ना ही कॉमर्शियल या आवासीय भवन है।

रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर: खाई में गिरी बोलेरो, 3 बच्चों समेत 4 को किया रेस्क्यू, खोज अभियान जारी

उनके मंत्रिमंडल के अन्य सभी विधायक जमापूंजी के मामले में उनसे काफी आगे हैं। इनमें सतपाल महाराज टॉप पर हैं। साल 2017 में महाराज के पास 80 करोड़ से अधिक की जमापूंजी थी। दूसरे नंबर पर मंत्री रेखा आर्य हैं। उन्होंने शपथ पत्र में अपनी जमा पूंजी 12.17 करोड़ रुपये बताई थी। मौजूदा मंत्रिमंडल के सदस्य यतीश्वरानंद ने तब 56 लाख, डॉ. धन सिंह रावत ने 65.96 लाख और और बिशन सिंह चुफाल ने 78.69 लाख रुपये की जमा पूंजी घोषित की थी। वेबसाइट के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी 2017 में निर्वाचित विधानसभा सदस्यों में पांचवें नंबर के ‘गरीब’ थे। आपको सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों के बारे में भी बताते हैं। इस लिस्ट में पहला नाम घनसाली विधायक शक्तिलाल का है। साल 2017 में उनके पास सबसे कम 19.87 लाख की जमा पूंजी थी। जबकि मीना गंगोला के पास 33.14 लाख, महेंद्र भट्ट के पास 34.8 लाख और मुकेश कोली के पास 35.40 लाख की जमा पूंजी थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: गहरी नींद में था परिवार, बारात आने से पहले प्रेमी संग दुल्हन हुई फरार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here