Home उत्तराखंड देवभूमि उत्तराखंड आएंगे प्रवासियों के देवदूत सोनू सूद… करेंगे बद्री-केदार के दर्शन

देवभूमि उत्तराखंड आएंगे प्रवासियों के देवदूत सोनू सूद… करेंगे बद्री-केदार के दर्शन

लॉकडाउन के दौरान मुंबई व अन्य स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों की मदद से हालिया चर्चाओं में आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद अपनी नई फिल्म उत्तराखंड में शूट कर सकते हैं। इससे पहले लॉक डाउन हटन के बाद वे बाबा केदार के दर्शन के लिए उत्तराखंड आ सकते हैं। यह जानकारी स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फेसबुक पर दी है। उन्होंने लिखा है कि सोनू सूद से उनकी टेलीफोन पर बात हुई। उन्होंने मुंबई से प्रासी उत्तराखंडियों को वापस भेजने का जो मानवतापूर्ण सहयोग किया उसके लिए त्रिवेंद्र ने सोनू का आभार जताया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत, परिजनों को नहीं अंतिम दर्शन की अनुमति

सीएम ने लिखा है सोनू के अलावा कई अन्य सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने प्रवासियों को विभिन्न प्रदेशों से उनके घरों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। सरकार व समाज का सहयोूग ही हमें इस महामारी को मात देने में सहयोगी होगी। त्रिवेंद्र ने लिखा है कि उन्होंने सोनू सूद को इस संकट के पश्चात उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया है और सूद ने उत्तराखंड में फिल्म बनाने में काफी रूचि दिखाई है। उन्होंने प्रदेश का सीएम होने के नाते उनकी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बुरी खबर: बकरी चराने गयी 8वीं की छात्रा पर तेंदुआ का हमला, मौत

उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए फिल्म अभिनेता ने लिखा कि आदरणीय रावत जी आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे ​मुझे काफी बल मिला है। मैं जल्द ही बद्री —केदार के दर्शनाथ उत्तराखंड आउंगा और आपसे मिलूंगा।
हालांकि इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने त्रिवेंद्र के लिए विपरीत टिप्पणियां भी की हैं। अलबत्ता सोनू सूद ने आखिर में यह कमेंट करके सबका दिल जीत लिया—चलो अब उत्तराखंड में भी कंडाली का साग, गहत की दाल के पराँठे पक्के हुए। जल्दी ही मिलते है मेरे उत्तराखंड के नए परिवार से…

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में कोरोना 1300 पार, अभी अभी मिले है 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here