Home उत्तराखंड शबास किरण भुली: गढ़वाल की निडर और बहादुर बेटी … माँ की...

शबास किरण भुली: गढ़वाल की निडर और बहादुर बेटी … माँ की जान बचाने को कूद गयी उफनती नदी में

पहाड़ की बहादुर बेटियों ने वक्त वक्त पर अपनी बहादुरी से देश और दुनिया को हैरान किया है। एक ऐसी ही घटना चमोली जिले से आ रही है उत्तराखंड के कई हिस्सों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। दरअसल बेटी अपनी मां के साथ पालतू जानवरों के लिए चारा लेने के लिए जंगल में गई थी, दोनों अपने जानवरों के लिए चारा एकत्र कर रहे थे कि तभी मां का पैर फिसल गया और वह उफनती बरसाती नदी में गिर गई, नदी में काफी तेज बहाव था और यह बहाव महिला को अपने साथ तेजी से बहाने लगा। मां को बहता हुआ देख बेटी ने पहाड़ी नदी में छलांग लगा दी, किसी तरह बेटी मां को पकड़कर किनारे ले आई, जिसके बाद कुछ लोगों की मदद से महिला को गंभीर घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, महिला की स्थिति अब सही है।

पढिये: देवभूमि उत्तराखंड आएंगे प्रवासियों के देवदूत सोनू सूद… करेंगे बद्री-केदार के दर्शन

यह घटना चमोली जिले के जोशीमठ स्थित तपोवन की है, यहां रामकली देवी अपनी बेटी किरण के साथ अपने जानवरों के लिए चारा लेने जंगल में गई थी, बहती हुई रामकली देवी को उसकी बेटी किरण तूफानी नदी से निकाल लाई, आस-पास में ही एनटीपीसी के कुछ कर्मचारी मौजूद थे, उन्होंने जब बेटी का हल्ला सुना तो वो भी मौके पर पहुंच गए। सबने मिलकर रामकली देवी को अस्पताल पहुंचाया, रामकली देवी की हालत अब बिल्कुल सही है और इलाके में बेटी किरण की काफी तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि बेटी किरण के साहस और निडरता के कारण आज उसकी मां की जान बच पाई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत, परिजनों को नहीं अंतिम दर्शन की अनुमति


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here