Home उत्तराखंड बड़ी खबर: अब तक 50 हजार प्रवासी आ चुके हैं उत्तराखंड, आज...

बड़ी खबर: अब तक 50 हजार प्रवासी आ चुके हैं उत्तराखंड, आज भी बेंगलुरु से आएगी ट्रेन

लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण की मार से अब तक उत्तराखंड के 1.98 लाख लोग वापस उत्तराखंड आने के लिए ऑनलाइन या ऑफ़लाइन आवेदन कर चुके हैं। जिन्हें वापस लाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने अपनी कमर कसी हुई है पिछले एक हफ्ते से घरवापसी के लिए बड़ा अभियान छेड़ा जा चुका है। अब उसी अभियान का नतीजा है कि अब तक लगभग 50 हजार प्रवासी देवभूमि उत्तराखंड आ चुके हैं। दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने के लिए फिलहाल 10 ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव रखा गया है। सूरत से एक ट्रेन काठगोदाम, दूसरी पुणे से हरिद्वार और तीसरी सूरत से हरिद्वार पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: पत्थरबाजी में सात महीने के बच्चे की मौत, पांच लोग गिरफ्तार

इसी कड़ी में आज एक ट्रेन बेंगलुरू से हरिद्वार भी पहुँचने वाली है। इसके अलावा छह और ट्रेनें राज्य में प्रवासियों को लेकर आने वाली हैं। सचिव शैलेश बगोली ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उत्तराखंड आने के लिए 1 लाख 98 हजार 584 प्रवासी आवेदन कर चुके हैं। जबकि अन्य राज्यों को जाने के लिए 29 हजार 975 लोगों ने आवेदन कराया है, इनमें से 11 मई तक 9970 लोगों को उनके राज्यों में भेजा भी जा चुका है। उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से दूसरे जनपदों को आने व जाने वाले व्यक्तियों की संख्या 52 हजार 621 है।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: उत्तराखण्ड में एक और कोरोना पॉजिटिव, गुरुग्राम से लौटी थी प्रवासी महिला

गुजरात, केरल, तेलंगाना आदि राज्यों में फंसे हुए लोगों को रेल से लाने की प्रक्रिया चल रही है। जबकि बसों के माध्यम से प्रवासियों को लगातार लाया जा रहा है। इसके अलावा निजी वाहनों के पास भी जारी किए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के लिए भी कुछ निजी वाहनों से आने के आवेदन आए थे, जिन्हें मंजूरी दे दी गई है। राजस्थान के जयपुर में ढाई हजार से अधिक लोग फंसे हैं, जिनके लिए दो ट्रेनें रेलवे से चलाने का आग्रह किया है। वहीं, पंजाब से भी ट्रेनों के माध्यम से लोगों को लाने की कोशिश है। इस तरह अन्य दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए बात चल रही है। आपको बता दें यात्रियों के टिकट का खर्च सरकार वहन कर रही है, जिसके लिए रेलवे को एक करोड़ रुपये एडवांस में जमा किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव पर भद्दी टिप्पणी करने पर बैंक का जूनियर मैनेजर हुआ सस्पेंड


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here