Home उत्तराखंड केदारनाथ ट्रैकिंग पर गया 24 सदस्यीय आईआईटी रुड़की का दल लापता, दुआ...

केदारनाथ ट्रैकिंग पर गया 24 सदस्यीय आईआईटी रुड़की का दल लापता, दुआ कीजिये सभी सही सलामत होंगे

बात है 20 सितम्बर की जब रुड़की स्थित आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) का एक 24 सदस्यीय दल टिहरी जिले के गंगी से केदारनाथ तक जाने वाले ट्रेक पर गया था, इस दौरान इस ग्रुप को मायली टॉप से होते हुए वासुकीताल जाना था और फिर वहां से वापस केदारनाथ आना था। पर अब सभी के लिए चिंता का विषय ये बन गया है कि ना तो इस पूरे दल से अब तक कोई संपर्क हो पा रहा है और ना ही ये लोग अब तक केदारनाथ पहुंच पाये हैं जिसके चलते पूरा प्रशासन और पुलिस दल अब सक्रिय हो गया है क्यूंकि उत्तराखंड में पिछले 4 -5 दिनों से एक तो लगातार बारिश हो रही थी और फिर किसी से भी कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।

आईआईटी रुड़की के एक अधिकारी ने मंगलवार शाम को इस सिलसिले में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को फोन कर इस बात की सूचना दी है कि पिछले 4 दिनों से किसी से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है आखिरी बार 22 सितम्बर को ही दल से बात हो पायी थी। इधर सूचना मिलने के बाद रुद्रप्रयाग पुलिस सतर्क हो गयी है अब योजना के तहत बुधवार सुबह ट्रेकिंग दल की खोज के लिए पुलिस टीम रवाना हो जायेगी एक टीम जहाँ मयाली टॉप की तरफ से रवाना की जायेगी वहीँ दूसरी टीम केदारनाथ से वासुकीताल के लिए रवाना कर दी जायेगी।

हालंकि अब तक ये उम्मीद की जा रही है कि पिछले दिनों मौसम लगातार खराब बना हुआ था तो हो सकता है कि पूरा दाल रास्ते में ही कहीं केम्प बनाकर रह रहा हो और अब जब मौसम थोड़ा साफ हो गया है तो वो जल्द से जल्द केदारनाथ पहुँच जायेंगे। इस दल में 19 ट्रैकर और 5 पोर्टर/कुक शामिल हैं, ट्रैकिंग दल की 22 सितंबर को अपने ड्राइवर से बात हुई थी, जिसमें उन्होंने 27 सितंबर को गौरीकुंड पहुंचने की बात कही थी। अगर, दल की लोकेशन पता लग जाती है, तो उन्हें हेलीकॉप्टर से भी इन्हें केदारनाथ वापस लाया जा सकता है। आपको बता दें कि गंगी-मासर ताल-मयाली टॉप-वासुकीताल-केदारनाथ-गौरीकुंड ट्रैक है और यह मयाली टॉप के समीप काफी दुर्गम है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here