Home उत्तराखंड उत्तराखंड: लव मैरीज की जिद पर पिता ने दी प्रेमी को मारने...

उत्तराखंड: लव मैरीज की जिद पर पिता ने दी प्रेमी को मारने की सुपारी, 5 लाख में हुआ था सौदा

सुपारी देकर हत्या करने के प्रयास (attempt to murder) के एक मामले का पिथौरागढ़ पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गाजियाबाद और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जबकि 2 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। यह पूरा मामला लड़की के अपने पसंद के लड़के से ही शादी करने की बात पर अडिग रहने से जुड़ा है, जिससे नाराज पिता ने अपने साले को सुपारी देकर लड़के को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। युवक की हत्या की यह कोशिश करीब 11 दिन पूर्व जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में हुई थी।

यह भी पढ़ें: चमोली गढ़वाल: मकान गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत, माँ हायर सेंटर रेफर

कारोबारी पिता ने स्वयं भी शूटरों के साथ फर्जी आईडी पर पिथौरागढ़ के होटल में रहकर रेकी की थी। अब इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य साजिशकर्ता समेत दो और लोगों की पुलिस को तलाश है। गुरुवार को एसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नगर के दौला निवासी जयंत नगरकोटी पर बीती 21 नवंबर को अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि जयंत नोएडा के एक प्रबंधन संस्थान में पढ़ाई करता है, जहां उसके साथ पढ़ने वाली एक युवती से उसका कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर: 22 वर्षीय विवाहिता ने पेड़ से लटकर दी जान, 10 महीने की बेटी के सर से उठा माँ का साया

युवती के पिता सुनील बेदी को जयंत नगरकोटी कतई पसंद नहीं था। पर पिता के शादी के लिए मना करने के बावजूद युवती मान नहीं रही थी। जिसके बाद पिता ने हरियाणा निवासी एक व्यक्ति से जयंत की सुपारी मिलने के बाद नितिन कुमार पोसवाल ने शूटर सज्जन कुमार और अंकित पांडेय से संपर्क साधा। दोनों से जयंत को मारने की बात की और 5 लाख में सुपारी तय कर ली। दोनों शूटर एक बार फिर जयंत को मारने की फिराक में लग गए। इसके कुछ समय बाद शूटर ने जयंत पर गोली चला दी पर फायर मिस हो गया। सज्जन दोबारा तमंचा लोड करता इससे पहले जयंत ने उसे दबोच लिया। खुद को फंसता देख सज्जन कार का गेट खोलकर भाग निकला। इधर जयंत ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here