Home देश पालघर के बाद अब उत्तरप्रदेश में दो साधुओं की हत्या, धारदार हथियार...

पालघर के बाद अब उत्तरप्रदेश में दो साधुओं की हत्या, धारदार हथियार से किया गया ये अपराध

महाराष्ट्र के पालघर कुछ दिन पहले 2 साधुओं समेत 3 लोगों की लिंचिंग कर दी गयी थी अभी यह मामला थमा भी नहीं था कि अब 2 और साधुओं की हत्या का एक शर्मनाक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार यहां धारदार हथियार से काटकर 2 साधुओं को 27 अप्रैल की देर रात मौत के घाट उतार दिया गया है। यह मामला बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली थानाक्षेत्र के पगौना गांव का है। पुलिस का कहना है कि मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं 55 वर्षीय साधु जगनदास और 35 साल के सेवादास पर धारदार हथियार से वार किया गया है।

यह भी पढ़िये: तस्वीरें: साधुओं की माब-लिंचिंग… भीड़ ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला… जानिये क्या है कारण

घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन नशेड़ी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है और  जिलाधिकारी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। आज सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े हुए मिले। इसे देखकर कोहराम मच गया और देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: महाराष्ट्र सरकार ने कहा पालघर घटना में गिरफ्तार आरोपियों में से कोई भी मुस्लिम नहीं

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के अनुसार यह पाया गया है कि कुछ दिन पहले उसने पुजारियों का चिमटा गायब कर दिया था जिसके बाद पुजारियों ने उसे डांटा था। इसके बाद ही उसने दोनों पुजारियों की हत्या कर दी। आगे की जांच जारी है। पगौना गांव में बने शिव मंदिर में दोनों साधु पिछले 10 सालों से देखरेख और पुरोहिती का काम करते थे। साधुओं की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here