Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पहाड़ में देवी-देवताओँ के नाम पर खुली मीट की दुकान, गुस्से...

उत्तराखंड: पहाड़ में देवी-देवताओँ के नाम पर खुली मीट की दुकान, गुस्से में लोग

इन दिनों अक़्सर देखने में आता है कि देवी देवताओं की भूमि में कुछ लोगों ने लोगों की आस्था को ही कमाई का ज़रिया बनाकर रख दिया है। वहीं दूसरी ओर धनौल्टी विधानसभा के थत्यूड़ बाजार में आजकल सरगर्मी बढ़ी हुई है, और इसका कारण है स्वरोज़गार जिसके नाम पर देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है. जी हां थत्यूड़ बाजार के समीप सुक्टयाणा बाजार में व्यापार मंडल थत्यूड़ की नाक के नीचे एक मीट की दुकान खोली गई है, जिसको लेकर अब विवाद लागातार बढ़ता जा रहा है।

पहाड़ में कलयुगी बाप की शर्मनाक करतूत, अपनी ही 7 साल की मासूम बेटी से दुष्कर्म

विवाद का कारण उक्त मीट की दुकान पर लिखा गया नाम “लक्ष्मी माँ काली मटन चिकन शॉप” रखा गया है। जिसके विरोध में व्यापार मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप में गम्भीर चर्चायें इन दिनों बनी हुई हैं। लेकिन व्यापार मंडल थत्यूड़ मूकदर्शक बना हुआ है। अब इस मामलें ने धार्मिक रूप ले लिया है आचार्य रविन्द्र दत्त लेखवार ने बताया कि यह हमारी सनातनी आस्था पर प्रहार है, अगर किसी ने गलती से ये नाम लिख भी दिया है तो तुरंत इस पर संसोधन करें अन्यथा इसके परिणाम बुरे हो सकते है।

उत्तराखंड: ग्लेशियर टूटने से 100 से ज्यादा भेड़-बकरियों की मौत, लोगों की रोजी-रोटी पर संकट

दुकान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों में गुस्सा भड़क उठा। लोग आपत्ति जताने लगे। स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस धरती को देवी-देवताओं की भूमि के रूप में पहचाना जाता है, वहां मांस की दुकान चलाने के लिए देवी-देवताओं का नाम इस्तेमाल करना आपत्तिजनक है। विश्व हिन्दू परिषद ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शिकायत किए जाने के बावजूद व्यापार मंडल इस मामले में मूकदर्शक बना हुआ है। वहीं थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने मामले में तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लोगों की आपत्तियों पर एक्शन लेते हुए दुकान से नाम को हटवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में इस जगह तीसरी संतान पैदा होने पर छिन गई जनप्रतिनिधि की कुर्सी, जानिए सबकुछ


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here