Home उत्तराखंड टीम इण्डिया को मिल गया है गिलक्रिस्ट, पहाड़ के छोरे ने छक्का...

टीम इण्डिया को मिल गया है गिलक्रिस्ट, पहाड़ के छोरे ने छक्का मारकर खोला टेस्ट क्रिकेट में खाता

भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है जहाँ अब तक खेले गये पिछले दो मैचों में भारतीय टीम को करारी हार देखने को मिली है और वो इस पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से पीछे चल रही है। इन पिछले दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं जिसके बाद 18 अगस्त से टेंट ब्रिज में शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में शामिल किया गया है 20 वर्ष के एक युवा विकेटकीपर को इस पहले मैच में जब ये बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आया तो इसने अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का मारकर अपना खाता खोला।

हम यहाँ बात कर रहे हैं उत्तराखंड की नयी बल्लेबाज सनसनी ऋषभ पंत की, जो अभी मात्र 20 साल के हैं और पिछले IPL में अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदोलत उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था| और अब अपने डेब्यू मैच में छक्के से अपना खाता खोलने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में अभी तक इससे पहले सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब न्यूजीलैंड के मार्क क्रेग ने पहली गेंद पर छक्का मारकर डेब्यू किया था,  और ऑस्ट्रेलिया के एरिक फ्रीमैन ने दूसरी गेंद पर छक्का मारकर करियर का पहला रन बनाया था। इस लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज की बैटिंग की खासियत ये हैं कि वो अपनी शॉट के पीछे खूब ताकत लगाता है जो सभी को एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाता है जिससे गेंद को बाउंड्री पार ही पहुंचती है। ऋषभ लेग साइड पर शॉट्स खेलने में माहिर है. इंडिया के लिए 21 साल से भी कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले ऋषभ छठे क्रिकेटर हैं।

बात करैं अब तक के ऋषभ पन्त के करियर की तो दिल्ली के लिए साल 2016 में खेलते हुए रणजी में 8 मैचों में 928 रन बना दिए थे जिसमे महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक और झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों पर शतक में शामिल है जो अब तक भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे तेज शतक है। दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने घरेलू क्रिकेट में अभी तक 23 मैच खेले हैं जिनमें 54.5 के औसत से 1744 रन बनाए हैं। उत्तराखंड के इस छोरे ने 2018 के IPL में 14 मैचों में 684 रन बनाए और इस सीजन सबसे ज्यादा 37 छ्क्के भी अपने नाम किये हैं, ऋषभ ने 2017-18 सीजन में सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 32 गेंदों पर सैंकड़ा जड़ दिया था जो अब तक भी इंडियन का टी-20 में सबसे तेज शतक भी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here