Home उत्तराखंड इन दो दिनों केदारनाथ और बदरीनाथ जायेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, जानिये पूरा...

इन दो दिनों केदारनाथ और बदरीनाथ जायेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, जानिये पूरा कार्यक्रम

उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 20 जुलाई को केदारनाथ और फिर उसके अगले दिन यानी  21 जुलाई को बदरीनाथ जा सकते हैं। इस दौरान वह दोनों धामों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवंबर में संभावित उत्तराखंड दौरे से भी जोड़कर भी देखा जा रहा है। आपको बता दें केदारपुरी का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है। वह खुद भी केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं।

उत्तराखंड: पहाड़ में देवी-देवताओँ के नाम पर खुली मीट की दुकान, गुस्से में लोग

केदारनाथ में प्रथम चरण के कार्य लगभग पूर्ण होने को हैं, जबकि अब द्वितीय चरण के कार्य प्रारंभ होने हैं। यही नहीं, प्रधानमंत्री ने पूर्व में केदारनाथ की तरह ही बदरीश पुरी विकसित करने के मद्देनजर मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश सरकार को दिए थे। इस कड़ी में प्रदेश सरकार ने बदरीश पुरी का मास्टर प्लान तैयार करने के साथ ही निर्माण कार्यों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और नामी कंपनियों से सीएसआर मद से धनराशि भी जुटाई है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में केदारनाथ व बदरीनाथ का दौरा कर सकते हैं। इससे पहले प्रदेश सरकार सभी तैयारियां और व्यवस्था को चाक-चौबंद करना चाहती है।

पहाड़ में कलयुगी बाप की शर्मनाक करतूत, अपनी ही 7 साल की मासूम बेटी से दुष्कर्म

इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 20 जुलाई को केदारनाथ और 21 जुलाई को बदरीनाथ धाम का दौरा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री दोनों धामों में अधिकारियों के साथ पुनर्निर्माण कार्यों के संबंध में विमर्श भी करेंगे। हालांकि, उनका यह दौरा मौसम के रुख पर निर्भर रहेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री ने हाल में हुई समीक्षा बैठक में केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही थी।

उत्तराखंड: ग्लेशियर टूटने से 100 से ज्यादा भेड़-बकरियों की मौत, लोगों की रोजी-रोटी पर संकट


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here