Home देश राहुल गाँधी के कॉकटेल पार्टी में जाते ही मिल जाता था नीरव...

राहुल गाँधी के कॉकटेल पार्टी में जाते ही मिल जाता था नीरव मोदी को लोन- शहज़ाद पूनावाला

ये जो ट्वीट आप देखरे है इससे थोडा बहुत तो आप समझ ही गये होंगे माजरा क्या है! 13 सितम्बर 2013 को दिल्ली के लक्ज़री होटल “एम्पेरिअल होटल” में नीरव मोदी ने एक अय्याशी पार्टी रखी थी और अपने खास खास लोगो को बुलाया! जिनमे राहुल गाँधी बी शामिल थे!  नीली जीन्स और सफ़ेद शर्ट पहनकर राहुल गाँधी इस पार्टी में शामिल हुए थे, और शहज़ाद पूनावाला के ट्वीट को आप पढ़ सकते है ये एक “कॉकटेल” पार्टी थी, शहज़ाद ने साफ़ साफ़ तो नही कहा पर हम आपको बता देते है, ये असल में एक अय्याशी पार्टी थी, और राहुल गाँधी को नीरव मोदी ने ऐयाशी करने के लिए निमंत्रित किया था, ये दिन था 13 सितम्बर 2013, अब जरा एक दूसरा ट्वीट देखिये, जिसमे अन्य जानकारियां है-

 

दिनेश दुबे जो की इलाहबाद बैंक के डायरेक्टर थे, उन्होंने नीरव मोदी का लोन सितम्बर से पहले कैंसिल कर दिया था, फिर 13 सितम्बर को नीरव मोदी मिलता है राहुल गाँधी से, इम्पीरियल होटल में, फिर 14 सितम्बर 2013 को, यानि अगले ही दिन इलाहबाद बैंक से 1500 करोड़ का लोन नीरव मोदी को पास कर दिया जाता है! उसके बाद तत्कालीन बैंक के डायरेक्टर दिनेश दुबे इसका फिर से विरोध करते है और RBI और वित्त मंत्रालय के अधिकारीयों को चिट्ठी लिखते है, तो तत्कालीन वित्तमंत्री पि चिदंबरम दिनेश दुबे को एक चिट्ठी लिखते है, और उन्हें बर्खास्त कर देते है, की भैया तुम बड़ा कानून बता रहे हो, अब बर्खास्त हो जाओ आराम करो ! ये था बैंको से लूट का सारा फार्मूला, माल्या भी विशेष सेवाएं देता था कांग्रेस नेताओं को, यही फॉर्मूला था, विशेष सेवा करो कोंग्रेसी नेताओं, मंत्रियों, राहुल गाँधी की और लोन पर लोन पाओ, दिनेश दुबे जैसे जो लोग विरोध करे उन्हें ठिकाने लगाओ!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here