Home देश शहीद राजेश ओरांग: जल्द ही होने वाली थी शादी, मां बोलीं… वापस...

शहीद राजेश ओरांग: जल्द ही होने वाली थी शादी, मां बोलीं… वापस चाहिए बेटा

आपको बता दे की लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिको से हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए है और इनमे से एक थे पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रहने वाले राजेश ओरंग बता दे की उनका परिवार पिछले कई महीनो से उनके आने का इंतजार कर रहा था पर अब उनका पार्थिक शरीर उनके घर लौटेगा। राजेश पिछले महीने अपने घर जाने वाले थे पर लॉक डाउन की वजह से वे जा नहीं पाए थे वो 6 साल से भारतीय सेना में काम कर रहे थे वे बिहार रेजिमेंट में तैनात थे चीनी सैनिको से हिंसक झड़प में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद मंगलवार को उन्हें हॉस्पिटल में में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें:कल शाम आई शहादत की खबर, आज सुबह सुनील ने फोन कर कहा… “मैं जिंदा हूं”

राजेश को बच नहीं पाए जिसके बाद शाम को उनके परिवार को उनके शहीद होने की जानकारी दी गई आपको बता दे की उनके घर के हालत थी नहीं है उनके पिता बीमार हैं जिस वजह से वो करने में असमर्थ हैं उनकी बहन की शादी भी नहीं हुई है उनका परिवार पूरी तरह से उनके ऊपर निर्भर था और अब उनके जाने के बाद घर में अंधेरा पसर गया है। उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाला है। वो अपने बेटे को वापस मांग रही हैं। 26 साल के राजेश आखिरी बार 8 महीने पहले अपने घर आए थे और अगर लॉक डाउन नहीं होता तो वो शायद अपने परिवार के साथ होते उनके परिवार वालो ने उनकी शादी तय कर दी थी और राजेश ओरांग के चचेरे भाई देवाशीष के मुताबिक राजेश ओरांग की इसी महीने शादी होने वाली थी। वैसे अब उनके परिवार की जिम्मदारी सरकार की है उन्होंने अपने देश के लिए जान दी है उम्मीद है की वो उनकी मदद जरूर करेंगे।

यह भी पढ़ें: शहादत को नमन: 20 दिन पहले पैदा हुई बेटी, चेहरा देखे बिना देश के लिए शहीद हुआ कुंदन


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here