Home उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री आज पहुंचेंगे देहरादून, प्रशासन बंदरों और सांप...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री आज पहुंचेंगे देहरादून, प्रशासन बंदरों और सांप को पकड़ने मे जुटे।

21 जून 2018 को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के एफआरआई में 60 हजार लोगो के साथ योग करेंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री आज 20 जून की रात लगभग 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहाँ से पीएम मोदी रात्रि विश्राम के लिए राजभवन जायेंगे।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में सेना को फ्रीहैण्ड देने के लिए बीजेपी ने तोडा पीडीपी से गठबंधन, आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू

राज्य के राज्यपाल डॉ.केके पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट जायेंगे। जिसके बाद हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी सुबह 6.30 बजे एफआरआई स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। पीएमओ के द्वारा जारी कार्यक्रम मे पीएम मोदी की इस बीच किसी से मुलाकात का जिक्र नहीं है, हालाँकि राजभवन की ओर से सुबह एफआरआई पहुंचने से पहले पीएम नरेंदर मोदी के हाथों द्वारा राजभवन मे चन्दन का एक पौधा लगवाने के कार्यक्रम का अनुरोध किया गया है लेकिन पीएमओ से इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: जानिये क्योँ PM मोदी के दौरे के बाद उत्तराखंड आ रहे हैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

पीएम मोदी के देहरादून आने पर पुलिस प्रशासन तो मुस्तैद है ही बल्कि उनके साथ वन विभाग भी काफी मुस्तैद है, बताया जा रहा है वन विभाग की टीम एफआरआई के कार्यक्रम स्थल के आसपास से बंदरों को हटाने और सापों को पकड़ने मे लगा है। जिसे कार्यक्रम के बीच कोई व्यवधान न आ सके। देहरादून के डीएफओ राजीव धीमान ने मीडिया को दी जानकारी मे बताया कि वन विभाग की टीम कार्यक्रम स्थल की अच्छे से चेकिंग कर रहा है। टीम ने दो सांप भी पकडे है, हालाँकि कार्यक्रम स्थल के आसपास अभी तक कोई बन्दर नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: साउथ फिल्म इंडस्ट्री का भी देवभूमि को प्रणाम, सुपरस्टार महेश बाबू ने शुरू किया अपना सबसे बढ़ा प्रोजेक्ट

पीएम मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के चलते शहर मे ट्रैफिक रूट डायवर्जन रहेगा, इसलिए घर से निकलने से पहले ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जरुर देखें।

ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

1. चकराता रोड में बल्लूपुर से प्रेमनगर तक किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नहीं करेगा। भारी वाहन को 20 जून की रात 12 बजे से डायवर्ट रहेंगे। हल्के वाहन 21 जून की सुबह 3 बजे से 10 बजे तक डायवर्ट रहेंगे।
2. विकासनगर से देहरादून की तरफ आने वाले सभी वाहन हरर्बटपुर से शिमला बाई पास की तरफ डायवर्ट रहेंगे ।
3. सेलाकुई, राजावाला से देहरादून की तरफ आने वाली सभी वाहन धूलकोट से शिमला बाई पास की ओर डायवर्ट रहेंगे ।
4. सुद्धोवाला, प्रेमनगर से देहरादून आने वाले सभी वाहन प्रेमनगर चौक से शिमला बाईपास की तरफ डायवर्ट रहेंगे ।
5. रांगडवाला से देहरादून आने वाले सभी वाहन पण्डितवाड़ी से बसन्त बिहार से बल्लीवाला की ओर डायवर्ट रहेंगे।
6. आईएसबीटी, निरंजनपुर से प्रेमनगर, विकासनगर जाने वाले सभी वाहनो को सैण्ट ज्यूड्स चौक से नया गांव की ओर डायवर्ट किये जायेंगे ।
7. कौलागढ़ एवं घण्टाघर से प्रेमनगर, विकासनगर जाने वाले सभी वाहनों को बल्लूपुर चौक से बल्लीवाला से सैंट ज्यूड्स चौक से नया गांव की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।

यह रूट प्लान एम्बुलैंस, फायर सर्विस जैसी जरुरी सेवा के लिए नहीं होगा। इनके वाहनों को यथावत जाने दिया जायेगा।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here