Home देश नई स्कूल ड्रेस में हुआ 4 बच्चों का अंतिम संस्कार, हृदय से...

नई स्कूल ड्रेस में हुआ 4 बच्चों का अंतिम संस्कार, हृदय से श्रद्धांजली उन 27 नौनिहालों को

कांगड़ा बस हादसे में हुई 27 बच्चों की मौत के बाद मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर इनका अंतिम संस्कार हुआ। खवाड़ा गांव के दो सगे भाइयों के 4 बच्चों को भी इस हादसे ने छीन लिया। एक ही परिवार के दो भाइयों के पूरे परिवार को वक्त ने ऐशा जख्म दिया है जो ताउम्र नहीं भर पाएगा। बच्चों के लिए खरीदी गई वर्दियां अभी उन्होंने पहननी भी शुरू नहीं की थीं। इसीलिए इन दोनों भाइयों के चारों बच्चों के अंतिम सफर पर विदा होने से पहले उनकी इकलौती बची लाडली बेटी नरेश कुमारी ने अपने भाई-बहनों को इन वर्दियों को ओढ़ा कर विदा किया। यह वर्दियां पिछले हफ्ते ही खरीदी गई थीं। एक ही अवाज आ रही थी ये वर्दियां मनहूस दिन में खरीदी गई…

पढ़ें :  उत्तराखंड : निर्विरोध चुने 24 वर्षीय ग्राम प्रधान की सड़क हादसे में मौत, शपथ ग्रहण तक नहीं कर पाए

  • स्कूल में दाखिला लेने के बाद इनका एक-एक जोड़ा इन बच्चों ने पहली बार सोमवार को पहना था, लेकिन एक-एक वर्दी अभी ज्यों की त्यों भीतर रखी हुई थी जो आखिरी सफर
    में साथ गई।
  • इन भाइयों की बहन नरेश कुमारी फूट-फूट कर रो रही थी। वह कमरे में बार-बार जा रही थी कभी वर्दियां लाती तो कभी जूते या फिर कभी जुराबें लाकर भाइयों के पांव साथ रखती।

सोमवार को कांगड़ा के नूरपुर के गहल गुरचाल में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 30 लोगों की मौत हुई थी। इनमें 23 बच्चे (13 लड़के, 10 लड़कियां) दो टीचर, एक ड्राइवर व एक महिला शामिल है जिसने लिफ्ट ली थी। बस में कुल 37 लोग थे। सोमवार को लगभग 4.30 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद निजी स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। चेली गांव के समीप संकरे रास्ते में एक मोटरसाइकिल वाले को साइड देते हुए बस अनियंत्रित हो गई और 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।