Home उत्तराखंड औली में नहीं जम रहा औला, नहीं हो पा रहे एडवेंचर गेम्स,...

औली में नहीं जम रहा औला, नहीं हो पा रहे एडवेंचर गेम्स, उत्तराखंड प्रशासन सकते में

उत्तराखंड के चमोली जिले में करीब 3100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है हिल स्टेशन औली, जो पूरी दुनियां में प्रसिद्ध था सर्दियों में होने वाले एडवेंचर गेम्स यानी साहसिक खेलों के लिए जैसे स्कीइंग, ट्रेकिंग, केबल कार, कैम्पिंग के लिए। और पूरी दुनियां के लोग इन खेलों का आनंद लेने हर साल ठंडों में पहुँच जाते थे औली। पर अगर नजर डालें पिछले 3-4 सालों पर तो अब ये एडवेंचर गेम्स केवल लोगों के दिलों में औली के लिए जिन्दा रह गये हैं, क्यूंकि इन सालों पर अगर आपने गौर करा होगा तो औली ही क्या पूरे उत्तराखंड में उतनी ठण्ड हुई ही नहीं है, जिससे कि औली में बर्फ जम सके और लोग यहाँ इन खेलों का आनंद लेने आ सकें, और इसी कारण 15 जनवरी से होने वाले स्नो गेम्स(हिमक्रीड़ा) स्कीइंग को कैंसिल कर दिए गये हैं।

ऐसा आखिर क्यों हो रहा है अगर इसपे गौर किया जाए तो इसके पीछे का कारण है ग्लोबल वार्मिंग, पिछले 2-4 सालों से औली का तापमान शर्दियों में 3 से 4 डिग्री तक बड गया है, जिसके कारण अगर प्रशासन वहां कृत्रिम बर्फ़बारी भी कर रहा है तो वो भी कुछ समय बाद ख़त्म हो जा रही है। अगर पहले की बात की जाए तो जनवरी और फरवरी में उत्तराखंड की चोटियाँ बर्फ से लकदक रहती थी, और आज हमें सिर्फ सूखे पहाड़ देखने को मिल रहे हैं। ग्लोबल वार्मिंग के कारण न तो समय पे बारिश हो पा रही है और तापमान बड़ने के कारण जो थोडा सा बर्फ पड़ भी रही है वो भी तुरंत खत्म हो जा रही है, और पिछले 5 सालों की अगर बात करैं तो शर्दियों में होने वाली बारिश में लगभग 90% तक की कमी आयी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here